बॉलीवुड केे सुपरस्‍टार सलमान खान आजकल अपने एक विवादित बयान की वजह से चर्चाओं में है। अपनी आने वाली सुल्‍तान के प्राेेमोशन करने के लिए स्‍पॉट वॉय डॉट कॉम को दिये एक इंटरव्‍यू के दौरान जब उनसे सुल्‍तान की शूंंटिग के बारे में पूछा गया था तो उन्‍होने कहा था कि इस फिल्‍म के कई सीन्‍स को शूट करने के बाद उन्‍हे ऐसा लगा कि उनके साथ किसी ने रेप कर दिया हो।

सलमान खान ने जब से ये बात की है तब से ही हर जगह उनकी आलोचना की जा रही है। महिलाओं के लिए काम करने वाले कई सगंठन उनके खिलाफ हो गयेे हैंं। इन सगंठनों के कहना है कि सलमान खान को उन सभी महिलाओं से माफी मांगने चाहिए जिनका उन्‍होने अपमान किया है।

सलमान खान इस मामले में अब बुरी तरह फसतें हुए दिखाई दे रहे है। रेप पीड़ित पर दिए बयान पर सलमान खान की मुश्किलेे थमने का नाम नही ले रहीं हैं। हिसार की एक रेप पीड़िता ने उन पर 10 करोड़ रुपए की मानहानि का दावा ठोका है। पीड़िता के वकील रजत कल्सन की ओर से सलमान को लीगल नोटिस भेजा गया है। हिसार के रेप पीड़िता ने सलमान खान को अपने वकील रजत कल्सन के जरिये नोटिस भेज कर कहा है कि मुझे सलमान खान के इस बयान के बारे में मीडिया के जरिए पता चला है। उन्होंने रेप पीड़ित के दर्द का मजाक बनाया है।

गौरतलब है कि इससे पहले  नेशनल वुमन कमीशन की अध्‍यक्ष ललिता मंंगलम ने कहा था कि आयोग ने सलमान खान को एक चिट्टी लिखी थी जिसमें उनसे पूछा गया था कि उन्‍होने इस तरह का बयान क्‍याेे दिया। नेशनल वुमन कमीशन की अध्‍यक्ष ललिता मंगलम के अलावा बीजेपी की नेता शायना एनसी ने भी सलमान खान के इस बयान की कड़ी आलोचना की थी। उन्‍होने कहा था कि सलमान खान को अपने इस बयान की वजह से देशवासियों से माफी मांंगनी चाहिए।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें