Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

MOVIE REVIEW: भारतीय सिनेमा की विकलांग मानसिकता को दर्शाती ‘हाउसफुल-3 ‘

houseful-3 movie review

पिछले कुछ सालों से भारतीय सिनेमा में मनोंरजन के नाम पर फूूहड़ता और अश्‍लीलता परोसी जा रही है। ऐसी तमाम फिल्‍में सामने आ चुकी हैंं जिनमें कहानी को छाेेड़कर वो सब कुछ होता है जिसेे देखकर और सुनकर या तो दर्शक ताली बजाते है या इस बात की चिन्‍ता करते है कि ये सब देखकर और सुनकर आने वाली पीढ़ी के ऊपर कितना नकारात्‍मक प्रभाव पड़ने वाला है।

फूहड़ कामेंडी और जोक्‍स को आधार बनाकर हाउसफुल 3 की कहानी लिखी गई है। इस फिल्‍म में ऐसा कुुछ भी नही है जिसे देखने आपको सिनेमाघर में जाने की जरूरत है। इस कहानी में जो किरदार दिखाये गये हैंं और उन्‍होंंने जिस तरह के डॉयलाग बोले है वो अाप किसी भी सड़कछाप इन्‍सान की जबान से सुन सकतेे हैैंं।

कुल मिलाकर फिल्‍म की कहानी ये है कि एक पिता को अपनी तीन बेटियों की शादी किसी भी हालत में नही होने देनी है। उसका ये विश्‍वास है कि अगर उसकी किसी भी बेटी की शादी होती है तो शादी के कुछ ही दिन बाद उसका पति मर जायेगा और वो विधवा हो जायेगी। अपनी पिता की इस सोच के विपरीत उसकी तीनों बेटिंंया शादी करनाा चाहती हैंं। उन्‍होने अपनी शादी के लिए लड़के भी तय कर लिये है। अपने पिता को अपनी शादी करने के लिए वो किस तरह राजी करती हैंं यही इस फिल्‍म में दिखाया है।

फिल्‍म में कई वन और टू लाइनर जोक्‍स है जिसे आपने फेसबुक और अन्‍य सोशल नेटवर्किग साइडो पर पहले ही सुन लिया होगा। अगर ऐक्टिग की बात की जाये तो सिवाय अक्षय कुुमार के सबने बुरी तरह निराश किया है। फिल्‍म में दिखाई गई तीनों अभिनेत्रिया विदेशी मूल की है इसलिए उन्‍होने अपने डाॅॅयलाग बोलने में ही काफी गलतियां की है। फिल्‍म देखने के बाद ऐसा लगता है कि फिल्‍म के डायरेक्‍टर साजिद-फरहाद ने इन तीनों को सिर्फ नाचने गाने के लिए ही अपनी फिल्‍म में लिया है।

इसे भी पढ़े- फिल्म ‘सुल्तान’ का ये गाना आपको थिरकने के लिए कर देगा मजबूर

Related posts

आलिया भट्ट ने खोले अपने दिल के कई राज़!

Sudhir Kumar
7 years ago

फिल्म डमरू को लेकर खासे उत्साहित हैं रजनीश मिश्रा

Kamal Tiwari
6 years ago

Esha Deol And Bharat Takhtani Host A Baby Shower for their second child.

UPORG Desk
5 years ago
Exit mobile version