हिन्‍दी फिल्‍मों के सफलतम अभिनेताओं में से एक ऋतिक रोशन किस्‍मत के बेहद धनी है। वो कई बार मौत के मूंह से निकलकर बाहर आ चुके हैंं। कभी किस्‍मत तो कभी खुद उनका आत्‍मविश्‍वास उन्‍हे अपने साथ होनेे वाले हर हादसो में  बचा लेता है। बाॅॅलीवुड का ये हरदिल अजीज अभिनेता एक बार फिर किस्‍मत का धनी निकला। इस्‍तांबुल के एयरपोर्ट पर जिस वक्‍त आंतकियों ने बड़ा हमला किया उससे बस कुछ देर पहले ही ऋतिक रोशन इस एयरपोर्ट पर मौजूद थे।

गौरतलब है कि ऋतिक रोशन अगर कुछ देर और इस्‍तांबुल के एयरपोर्ट पर मौजूद रहते तो इस आंंतकी हमले के चपेट में आ सकते थे। ऋतिक रोशन ने खुद ट्वीट कर ये जानकारी देते हुए कहा कि वो कैसे इतने बड़ेे हमले से बाल बाल बच गयेे। उन्‍होंने अपने ट्वीट में बताया कि इंस्‍ताबुल एयरपोर्ट पर उन्‍हें भारत आने के लिए फ्लाइट पकड़नी थी। वो अपनी फ्लाइट का इन्‍तेजार कर रहे थे लेकिन किन्‍ही कारणों से भारत जाने वाली उनकी फ्लाइट छूूट गई। अगली फ्लाइट दूसरे दिन थी इसलिए वो एयरपोर्ट से वापस चले आये।

ज्ञात हो कि  ऋतिक रोशन अपने पूरे परिवार के साथ छुट्टिया मनाने के लिए स्‍पेन और अफ्रीका गये हुए थे। वो वापस भारत आने के लिए इस्‍तांबुुल के एयरपोर्ट पर फ्लाइट पकड़़ने के लिए पहुंचेे थे लेकिन उनकी फ्लाइट मिस हो गई थी।

आपको बताते चले कि ऋतिक रोशन ने अपने ट्वीट के जरिये इस्‍तांंबुुल में हुए आंंतकी हमलेे का दुख प्रकट किया है। ऋतिक ने आंंतकियों के खिलाफ एकजुट होने की अपील भी अपने ट्वीट में की हैै। इंस्‍ताबुुल के आंतकी हमले में बाल बाल बचने की खबर सुनकर ऋतिक रोशन के लाखों फैन्‍स भगवान को धन्‍यवाद देते हुए उनके ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।

इसे भी पढ़े-  शोरगुल: मुजफ्फरनगर दंगो पर बनी फिल्म यूपी के कई शहरों में हुई                       बैन

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें