अभिनेता ऋतिक रोशन और अभिनेत्री यामी गौतम की फिल्म अभी हाल ही में रिलीज़ हुई है. इस फिल्म मे दोनों ने नेत्रहीन के किरदारों की भूमिका निभाई है. फिल्म के प्रमोशन के लिए फिल्म की पूरी टीम कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा’ के शो पर आये थे. फिल्म के निर्माता ऋतिक के पिता राकेश रोशन है.
शो पर की बहुत मस्ती :
- ऋतिक के साथ इस शो पर काबिल की पूरी टीम आई थी.
- उन्होंने कपिल के को-स्टार्स के साथ बहुत मस्ती की.
Dance music masti.all #Kaabil r coming together tonight @iHrithik @yamigautam @rohitroy500 @RonitBoseRoy @RakeshRoshan_N @URautelaForever pic.twitter.com/qR1NMeSzaM
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) February 4, 2017
- इतना ही नही उन्होंने शो पर कपिल के साथ गाना भी गाया.
- आपको बता दे यह फिल्म अभी दो दिनों पहले पाकिस्तान में रिलीज़ हुई है.
- वहां के दर्शकों को ऋतिक की यह फिल्म बहुत पसंद आ रही है.
https://twitter.com/TheKapilSShow/status/827736568223846400
- इस बात की ख़ुशी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर करके ज़ाहिर की है.
- ऋतिक ने उन्हें सोशल मीडिया पर धन्यवाद किया.
- बता दे कि इस फिल्म ने अब तक 90 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है.
- फिल्ममेकर्स का कहना है कि यह फिल्म जल्द ही सौ करोड़ पार कर लेगी.
यह भी पढ़ें : भवानीपुर कॉलेज में हुआ ऋतिक और यामी का हुआ भव्य स्वागत!
यह भी पढ़ें : ऋतिक रोशन को न नहीं कह पाई अभिनेत्री उर्वशी रौतेला!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें