ऋतिक तालक के बाद भी अपनी एक्स वाइफ के साथ दुबई में में वेकेशन मना रहे है. उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया साइट पर शेयर किया है. जिसमे वो दोनों अपने परिवार वालों और बच्चों के साथ है.

तालक के बाद भी साथ :

  • अभी कुछ समय पहले ही ऋतिक और सुजैन का तालक हुआ है.
  • तालक के बाद पहली बार दोनों साथ में वेकेशन मनाते हुए दिखे है.

hritiksuzanepictures

  • तस्वीरों में देख कर लग रहा है कि उनके टूटे हुए रिश्ते के बीच कुछ उम्मीदें जग रही है.
  • दुबई में ऋतिक और सुजैन अपने परिवार और बच्चों के साथ एन्जॉय कर रहे है.

hritiksuzanepictures

  • उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
  • कुछ दिनों पहले दोनों को साथ में रेस्टोरंट में जाते देखा गया था.

hritiksuzanepictures

  • फिर उन्हें इसी साल मई में भी दोनों को उनके छोटे बेटे ऋदान के जन्मदिन पर भी साथ में देखा गया था.
  • ऐसे ही और भी कई मौकों पर भी उन्हें साथ में देखा गया है.

hritiksuzanepictures

  • इसी साल जुलाई में सोनाली में एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने एक तस्वीर शेयर की थी.
  • जिसमे ऋतिक और सुजैन ने अपने बच्चों के साथ तस्वीर खिंचवाई थी.
  • आपको बता कि सुजैन ने एक वेबसाइट पर दिए इंटरव्यू में क्लियर कर दिया था.
  • ‘कि मैं और ऋतिक सबसे पहले अच्छे माता-पिता है, और हमारा फ़र्ज़ है कि हम बच्चों की अच्छी परवरिश करे.
  • अगर ऐसे में हम दोनों साथ में लंच करते है तो इसका ये मतलब नही की हम छुट्टियाँ एन्जॉय कर रहे है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें