बेंगलुरु छेड़छाड़ मामले पर बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन ने बयान में कहा कि मैंने वास्तविक समय में इस खबर को देखा नही है लेकिन यह बहुत ही दुख की बात है और हम सभी को ज़िम्मेदारी उठानी पड़ेगी. हम सबको इसके लिए कुछ करना चाहिए ,मैं एक पिता होने के तौर पर समाज के सदस्य होने पर अगर ऐसा कुछ हो रहा है तो इसका निश्चित रूप से प्रभावित किया जाना चाहिए. हमे इस बारे में कुछ करना चाहिए. इनके अलावा कई बॉलीवुड सितारों ने बयान दिया है.

आमिर का बयान :

  • आमिर खान ने कहा कि यहां पर किसी भी ऐसे केस को लेकर सुनवाई में बहुत समय लग जाता है.
  • जिससे गुनाह करने वालों के दिलों में डर ख़त्म हो जाता है.
  • जबकि अगर आप अमेरिका में देखेंगे तो वहां पर फटाफट सुनवाई होती है.
  • एक महीने एक अन्दर गुनेहगार को सज़ा मिल जाती है.
  • आमिर खान ने ये भी कहा कि हमारा सिस्टम ऐसा नहीं है.

अक्षय का बयान :

  • अक्षय ने इस विडियो में कहा कि आज अपने इन्सान होने पर शर्म सी आ रही है.
  • उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट से आते वक़्त उन्होंने टीवी पर इस विडियो को देखा था.
  • उन्होंने कहा कि टीवी पर बेंगलुरू के नए साल के जश्न में कुछ लोगों का वैशशियत सा नाच देखा.
  • अक्षय ने कहा कि मैं एक बेटी का बाप हूं और न भी होता तो भी यही कहता.
  • जो समाज अपनी औरतों को इज्जत नहीं दे सकता है.
  • उसे अपने आप को इंसानी समाज कहने का कोई हक नही है.
  • उन्होंने ये भी कहा कि भगवान् न करे जो बेंगलुरू में हुआ वो किसी के साथ न हो.
  • अक्षय ने कहा कि लड़कियों भी किसी तरह लड़कों से कम नही है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें