बोनी कपूर भारतीय फिल्म जगत के मशहूर फिल्म निर्माता हैं. जिन्होनें भारतीय सिनेमा में ‘मिस्टर इंडिया’,‘नो एन्ट्री’,‘जुदाई’,‘वॉन्टेड’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं.22 अप्रैल 1955 को मेरठ, उत्तर प्रदेश में जन्में बोनी कपूर आज हिंदी सिनेमा जगत के प्रसिद्ध फिल्मकार हैं.जो आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहें हैं.आईये आज बोनी कपूर की ज़िन्दगी के कुछ राज़ से परदा उठातें हैं.

बोनी कपूर की निजी ज़िन्दगी :

  • यह तो आप सब जानतें ही होंगें कि बोनी कपूर की दो शादियां हुई थीं.
  • बोनी की पहली पत्नी मोना शौरी कपूर थीं जिनके दो बच्चे अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर हैं.
  • इन्होनें दूसरी शादी 1996 में बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी से की थीं.
  • बोनी और श्रीदेवी की दो बेटियाँ हैं जान्हवी कपूर और खुशी कपूर.
  • बोनी कपूर ने अपने करियर की शुरुआत एक असिस्टेंट के तौर पर की थीं.
  • 1980 में बोनी कपूर ने फिल्म ‘हम पांच’ बनाई थीं.
  • 1987 में बोनी कपूर ने फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ बनाई थीं ..
  • जो उस समय की सुपरहिट फिल्म साबित हुई थीं.
  • फिल्म में श्रीदेवी और इनके छोटे भाई अनिल कपूर ने अभिनय किया था.
  • बोनी ने ‘रूप की रानी चोरों का राजा’,‘जुदाई’,‘पुकार’,‘वॉन्टेड’ और ‘तेवर’ जैसी कई फिल्मों का निर्माण किया है.

बोनी कपूर की ज़िन्दगी के राज़ :

  • बॉलीवुड की जानी मानी जोड़ियों में अक्सर श्रीदेवी और बोनी कपूर का नाम आता है.
  • दोनों की ज़िन्दगी का हर किस्सा काफी दिलचस्प और मजेदार है.
  • आपको शायद यह जानकर हैरानी होगी कि बोनी कपूर ने ही पहले श्रीदेवी को प्रपोज किया था.
  • बोनी को पहली नजर में ही श्रीदेवी से प्यार हो गया था.
  • श्रीदेवी तो बोनी को कोई भाव ही नहीं देती थीं.
  • फिर भी बोनी कपूर ने हार नहीं मानी श्रीदेवी के साथ रहने के लिए बोनी ने एक कदम उठाया.
  • जब बोनी कपूर फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ बना रहे थे जिसमें अनिल कपूर मुख्य भूमिका में थें.
  • तब बोनी ने सोच लिया था कि  इस फिल्म में श्रीदेवी ही अभिनय करेंगी.
  • फिर इस फिल्म के सिलसिले में बोनी श्रीदेवी के घर गयें.
  • पर वहां उनकी माँ ने फिल्म में काम करने के लिए 10 लाख फीस की डिमांड की.
  • जो उस दौर में बहुत ज्यादा थीं लेकिन बोनी कपूर तो श्रीदेवी के प्यार में इस कदर पागल थें.
  • कि उनकी माँ की फीस डिमांड भी मान ली बल्कि उससे ज्यादा भी देने के लिए तैयार हो गयें.
  • लेकिन श्रीदेवी के साथ बोनी की बढ़ती नजदीकियों से बोनी और मोना के बीच दरार आ गयी.
  • जिसके बाद बोनी कपूर ने अपनी पहली पत्नी मोना से तलाक ले लिया और श्रीदेवी से शादी कर ली.

श्रीदेवी प्यार से ये कहती हैं :

  • आपको शायद यह जानकर हैरानी होगी कि श्रीदेवी बोनी को पापा कहती हैं.
  • इनकी बेटियाँ तो बोनी को पापा कहती ही हैं साथ ही श्रीदेवी भी प्यार से इन्हें पापा कहतीं हैं.
  • वैसे आजकल पत्नियां अपने पति को किसी भी नाम से बुला सकती हैं.
  • तो शायद श्रीदेवी भी अपने पति बोनी कपूर प्यार से पापा बुलाती हों.

यह भी पढ़े :फरहान अख्तर के घर से बाहर निकली अभिनेत्री श्रध्दा कपूर!

यह भी पढ़े :काले धन के खिलाफ मोदी के निर्णय की शाहरुख़ ने की तारीफ!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें