Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

मुझमे ऑटोबायोग्राफी लिखने की हिम्मत नही है: जूही चावला!

juhi chawla

अभिनेत्री जूही चावला अपने ज़माने की मशहूर अदाकारा रह चुकी है. उन्होंने कई ऐसी फिल्मों में काम किया है जिसमे इनके काम को बहुत सराहा गया. अभी कुछ समय से जूही किसी भी फिल्मों में नज़र आई. आज के समय में बॉलीवुड के हर सितारें अपनी ऑटोबायोग्राफी लिख रहे है अभी हाल ही में फिल्ममेकर करण जौहर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी लांच की थी.

दिव्या दत्त की बुक लांच पर कहा :

  • जूही चावला से दिव्या दत्त की बुक के लांच पर जब ऑटोबायोग्राफी लिखने के लिए पूछा गया.
  • जूही ने कहा कि मुझमे ऑटोबायोग्राफी लिखने की हिम्मत नही है.
  • उन्होंने कहा कि मैं अपनी ज़िन्दगी में जितना हंसी हूं उतना ही रोई भी हूं.
  • उन्होंने बताया कि मैं अपनी मां की तरह बनना चाहती हूं.
  • लांच पर उन्होंने बताया कि मैं जब मॉडलिंग करती थी तो मुझे सबसे पहले 1000 रूपए मिले थे.
  • उन्होंने कहा कि मैंने उस पैसे को अपनी मां को दिया, उस वक़्त मेरी मां भावुक हो गयी थी.
  • ये भी कहा कि मैं उस वक़्त बस 11 साल की थी और मेरी पहली कमाई थी.
  • आपको बता दे कि जूही जल्द ही नागेश कुकुनूर की वेबसीरीज में नज़र आयेंगी.

यह भी पढ़ें : एक्स वाइफ संग लेट नाईट पार्टी करते नज़र आये ऋतिक रोशन!

Related posts

आलिया ने मुझे चुनौती दी और मुझे प्रेरित किया है: अक्षरा हासन

Sudhir Kumar
7 years ago

टीवी शो नच बलिये-8 शुरू होने से पहले दिव्यांका ने ली ग्रुप सेल्फी!

Nikki Jaiswal
7 years ago

Kudos!! Ashwiny Iyer Tiwari to represent India at BRICS 2018

Yogita
6 years ago
Exit mobile version