Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

इलियाना ने कराया हॉट फोटोशूट, जूझ रही थी गंभीर बिमारी से

actress eleana dcruz hot photoshoot

ileana-dcru hot photoshoot

बॉलीवुड में अपने ग्लैमर और हॉट अदाओं से सभी के दिलों में राज करने वाली  ये फेमस आदकार आज किसी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं. साउथ की फिल्मों से आकर अपने हुश्न से बॉलीवुड में कहर डालने वाली चुलबुली एक्ट्रैस इलियाना डी क्रूज़ की गिनती इंडस्ट्री की हॉट और खूबसूरत एक्ट्रैस में की जाती हैं और अभी हाल ही में इलियाना ने अपने बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि कुछ साल पहले वह ऐसी बिल्कुल भी नहीं दिखती थीं.

गंभीर बिमारी के बाद दिखी बोल्ड अंदाज में:

ileana-dcruz

आपको बता दें कि इलियाना अभी हाल में अपनी बोल्ड तस्वीरों की वजह से तेजी से चर्चा में बनी हुई थी. वहीँ एक ब्रांड के लिए वीडियो शूट के दौरान 29 वर्षीय इलियाना ने कहा कि वह 15 वर्षों तक एक गंभीर बिमारी से जुझती रहीं थी.

ileana-dcruz 1

वहीँ अब 11 साल की उम्र से ही फिल्मों में काम कर रही है. हालाँकि उनका कहाँ है कि वह कभी एक्टिंग की दुनिया में नहीं आने वाली थी. इलियाना ने अपनी खूबसूरती की वजह से बॉलीवुड में अपने हुश्न का कहर मचा दिया है.

अपनी तस्वीरों से मचाया कहर:

ileana-dcruz 2

बता दें दें कि इलियाना अभी अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर काफी व्यस्त नजर आ रही हैं, लेकिन इन दिनों ये अपनी हॉट तस्वीरों की वजह से तेजी से चर्चा में बनी हुई हैं. अभी हाल ही में इलियाना की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं और इन तस्वीरों में इलियाना काफी बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं.

ileana-dcruz 2 (2)

आपको बता दें कि ये तस्वीरें कुछ दिन पहले एक मैगजीन के लिए कराये गए फोटो शूट की है जिसमें इलियाना बेहद हॉट लग रही हैं. इन तस्‍वीरों को देखकर कोई भी इलियाना का दिवाना हुए बिना नहीं रह पायेगा। वैसे तो करियर के शुरुआती दिनों में इलियाना डी ‘क्रूज़ एक मॉडल हुआ करती थीं.

साउथ फिल्मों से मारी एंट्री:

इलियाना साउथ की फिल्मों में इससे पहले काम किया करती थी, लेकिन इन्हें जैसे ही रणवीर के साथ बर्फी फिल्म का ऑफर मिला, तो इन्होने अपनी खूबसूरती से बॉलीवुड में सभी का ध्यान अपने तरफ आकर्षित करने को मजबूर कर दिया था.

आपको बता दें कि इलियाना का जन्म 1 नवंबर 1987 को महाराष्ट्रा के मुंबई में हुआ था. मुंबई में जन्मी इलियाना डी ‘क्रूज़ के पिता का नाम रोनाल्डो डी ‘क्रूज़ है और वो एक कैथोलिक परिवार से हैं. 10 वर्ष की उम्र में ही वो अपने परिवार के साथ मुंबई से गोवा आ गई थीं.

आपको बता दें कि एक बार fir इलियाना बड़े एक्टर के साथ नजर आने वाली हैं. वह जल्द ही बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान के साथ नजर आने वाली हैं, हालाकि अभी इस फिल्म का नाम नहीं साफ हुआ है.

ये भी पढ़ें, PHOTOS: पापा सैफ संग कुछ यूं नजर आई बेटी सारा

Related posts

Bollywood News
3 years ago

वीडियो: इस तरह से होती है भोजपुरी गाने की रिकॉर्डिंग!

Nikki Jaiswal
7 years ago

Happy Birthday to the evergreen craziest voice of bollywood !

Minni Dixit
7 years ago
Exit mobile version