ग्रैमी अवार्ड शो भारत के लिए इस बार बहुत अच्छा साबित हुआ क्योंकि बार वर्ल्ड म्यूजिक कैटिगरी में भारत के तबलावादक संदीप दास ने यो यो मा के साथ इस अवार्ड को जीता है. संदीप दास और यो यो मा  को उनके एल्बम ‘सिंग मी होम’ के लिए यह अवार्ड मिला है.

यह भी पढ़ें : जॉली एलएलबी-2 ने तीसरे दिन किया धमाकेदार कलेक्शन!

सॉन्ग ऑफ़ द ईयर का अवार्ड इन्हें मिला :

  • सॉन्ग ऑफ़ द ईयर का अवार्ड हेलो को मिला है.
  • बेस्ट रैप एल्बम का अवार्ड चांस द रैपर को ‘कलरिंग बुक’ के लिए मिला.
  • बेस्ट पॉप वोकल एल्बम का अवार्ड एडेल को मिला.
  • एडेल को बेस्ट सोलो परफॉरमेंस का भी अवार्ड मिला.
  • बेस्ट न्यू आर्टिस्ट का अवार्ड  चांस द रैपर को मिला है.
  • बेस्ट रॉक सॉन्ग का अवार्ड ब्लैकस्टार डेविड बाउल को मिला है.
  • इसके अलावा कई और लोगों को कई अवार्ड्स से नवाज़ा गया.
  • आपको बता दे कि अनुष्का को छठी बार इस अवार्ड से नवाज़ा गया है.
  • उन्होंने इस बात की ख़ुशी सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
  • इस अवार्ड शो में बेयोंसे नोल्स और एडेल छाई रही.

यह भी पढ़ें : कुशाल टंडन ने शेयर किया अपनी एक्स गर्लफ्रेंड गौहर की तस्वीर!

यह भी पढ़ें : फिल्म जग्गा जासूस की रिलीज़ डेट बढ़ सकती है आगे!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें