सुपरस्‍टार सलमान के साथ उनकी फिल्‍म कि‍क में नजर आने वाली बॉलीवुड की हॉट हिरोइन जैकलीन फर्नाडीज ने अपनी इच्‍छा जताते हुए कहा है कि उनकी दिली इच्‍छा है कि वो शाहरूख खान और सलमान खान के साथ किसी फिल्‍म में काम करें।

  • जैकलीन ने बॉलीवुड में अपने कैरियर की शुरूआत अलादीन से की थी।
  • इस फिल्‍म में जैकलीन के साथ रितेश देशमुख दिखाई दिये थे।
  • जैकलीन ने रितेश देशमुख के साथ ‘जाने कहां से आई है नाम’ की फिल्‍म में भी काम किया था।
  • जैकलीन की पहली फिल्‍म को दर्शको ने पूरी तरह‍ नकार दिया था।
  • जैकलीन को पहली बड़ी सफलता इमरान हाशमी के साथ आई उनकी फिल्‍म ‘मर्डर 2’ से मिली थी।
  • मर्डर 2 में उन्‍होने अपनी हाटॅनेस से सबको प्रभावित किया था।
  • मर्डर के बाद भी उन्‍होने कुछ फिल्‍मों में काम किया था लेकिन ये इन फिल्‍मों को उतनी सफलता नही मिल पाई जितनी ‘मर्डर 2’ को मिली थी।
  • जैकलीन की कुछ फिल्‍में लगातार फ्लाप भी साबित हुई थी।
  • सलमान खान की फिल्‍म ‘किक’ से जैकलीन के कैरियर को बड़ी किक लगी थी। इस फिल्‍म की सफलता ने उन्‍हें हिन्‍दी फिल्‍मों की मुख्‍य अभिनेत्रियों में शामिल कर दिया था।
  • जैकलीन की हाल में रिलीज हुई फिल्‍म ‘ढिशुम’ बेहद पसन्‍द की जा रही है।
  • इस फिल्‍म में जैकलीन एक बेहद महत्‍वपूर्ण भूमिका में नजर आ रही है।
  • ढिशुम में उनके काम की हर कोई तारीफ करता हुआ नजर आ रहा है।
  • इस फिल्‍म में उनके साथ वरूण धवन और जॉन अब्राहम भी महत्‍वपूर्ण भूमिका में नजर आ रहे है।
  • ये फिल्‍म एक एक्‍शन ड्रामा फिल्‍म है।

    यूलिया को दिया सलमान खान ने एक ख़ास तोहफा !

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें