Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

जिया खान आत्महत्या मामले में सूरज पंचोली के खिलाफ आरोप तय

jia khan case

बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान के सुसाइड केस में एक्टर सूरज पंचोली के खि‍लाफ कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में आरोप तय किए. इसके पहले सीबीआई ने चार्जशीट में सूरज पंचोली को आईपीसी की धारा 306 के तहत सिर्फ आत्महत्या के लिए उकसाने आरोपी बताया था, वहीं जिया खान की माँ सीबीआई की इस जाँच पर सवाल उठा रही थीं. सेशन कोर्ट ने भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के तहत 27 वर्षीय अभिनेता के खिलाफ आरोप तय किए हैं.

पंचोली ने खुद को बताया निर्दोष:

वहीँ इस केस में सूरज पंचोली के वकील ने कहा कि सूरज ने खुद को निर्दोष बताया है और गवाहों का परिक्षण 14 फ़रवरी को होगा. इस केस में आरोपी बताये गए सूरज ने पॉलीग्राफी या ब्रेन मैपिंग टेस्ट करवाने से भी इनकार कर दिया जबकि घटना में सूरज की कथित भूमिका को लेकर तह तक जाने के लिए एजेंसी ये जांच करवाना चाहती थी.

जिया की माँ ने लगाये थे आरोप:

मामले की सुनवाई के बाद बॉम्बे हाई कोर्ट ने स्टे बढ़ाने से इनकार कर दिया. इससे पहले स्पेशल जज एएस शिंदे जिया खान की मां राबिया की अपील खारिज भी कर दी, जिसमें उन्होंने सीबीआई की जांच को लेकर सवाल उठाये थे. मामले में जुहू पुलिस स्टेशन और सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में सूरज पंचोली को आईपीसी की धारा 306 के तहत सिर्फ आत्महत्या के लिए उकसाने आरोपी बताया जिसको लेकर जिया की मां संतुष्ट नहीं थी.

सीबीआई जांच से असंतुष्ट थीं जिया की मां

सीबीआई ने अपनी जांच में कहा था कि जिया ने आत्महत्या की थी, जबकि राबिया इसे हत्या और रेप बता रही हैं. बता दें कि जिया खान को 3 जून 2013 को अपने जुहू वाले घर की छत से लटका हुआ पाया गया. जिया की उम्र 25 साल थी. इस मामले में सूरज पंचोली को जिया को आत्महत्या करने पर मजबूर करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया, उसके बाद सूरज पंचोली को 1 जुलाई को हाई कोर्ट से जमानत मिल गई थी.

Related posts

Alia Bhatt and Tiger Shroff to Dance Together in a Racy track for Student of the Year 2?

Desk
5 years ago

टीवी शो ‘नच बलिये-8’ को होस्ट करेंगे रणबीर कपूर!

Nikki Jaiswal
7 years ago

Priyanka Chopra Clinched Deepika Padukone; Get’s A Husky Sum For Bharat

Kirti Rastogi
6 years ago
Exit mobile version