Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

इस अभिनेत्री ने की प्रधानमंंत्री नरेन्‍द्र मोदी से मुलाकात

kajol with narendra modi

भारतीय सिनेमा की तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्‍मों का हिस्‍सा रही वालीबुड की एवरग्रीन एक्‍ट्रेस काजोल ने अपने अभियान ‘हेल्‍प अ चाइल्‍ड रीच 5’ के लिए प्रधानमंंत्री नरेन्‍द्र मोदी से मुलाकात की। काजोल ने प्रधानमंंत्री से हुई अपनी बातो को मीडिया के साथ शेयर भी किया।


प्रधानमंंत्री माेेदी से बात करने के बाद काजोल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्‍होनेे प्रधानमंंत्री से स्‍कूलों में पढ़़ने वाले बच्‍चों को सफाई के प्रति जागरूक कराने को लेकर अपने अभियान की बात की। काजोल के अनुसार मोदी ने उनके अभियान की प्रशसा करते हुए कहा कि वो बच्‍चों की आदत नही बल्कि उनकी सोच को बदलने का काम कर रही है। उनके इस अभियान की वजह से भारत के भविष्‍य को काफी मदद मिलने वाली है।

काजोल ने अपनी मुलाकात के बारे में आगे बात करते हुए कहा कि कि उन्‍होंने प्रधानमंंत्री को ये भी बताया कि वो चार साल से अपने इस अभियान में लगी हुुई है। उनके पास अपने काम के दौरान मिले अनुभव के आकड़े भी है जिससे पता चलता हैै कि उनके काम से स्‍कूलों में कुछ बदलाव आया है।

जब उनसे यह पूछा गया कि क्‍या प्रधानमंंत्री नरेन्‍द्र मोदी उनके अभियान को सपोर्ट करेंगे । इस सवाल पर काजोल ने जवाब दिया कि अधिकारिक तौर पर तो नही लेकिन उनका अभियान भी प्रधानमंंत्री के स्‍वच्‍छ भारत अभियान से जुड़ा हुआ हैै।

Related posts

South Film Fraternity praises ISRO launching Chandrayaan-2

Desk
6 years ago

Dad Anil Kapoor And Brother Harshvardhan Are Proud Of Sonam Kapoor

UPORG Desk
7 years ago

शाहिद की प्री-बर्थडे बैश पर गर्लफ्रेंड संग नज़र आये वरुण धवन!

Nikki Jaiswal
8 years ago
Exit mobile version