भोजपुरी गायिका कल्पना पटवारी ने एक टी.वी. शो के माध्यम से भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया है कि भोजपुरी बोली को भाषा का दर्ज़ा दें.

भोजपुरी भाषा के लिए एक पहल-

  • उन्होंने कहा कि पूर्वांचल की धरती की भाषा भोजपुरी है.
  • और उन्होंने विनम्र अनुरोध किया है कि भोजपुरी बोली को भाषा का दर्ज़ा दिया जाये.
  • कल्पना ने भोजपुरी बोली को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किये जाने की विनाम्रपुर्वक मांग मोदी से की है.
  • बता दें, इस अनुसूची में 22 भारतीय भाषाओं को शामिल किया गया है.
  • इसमें बांग्ला, गुजरती, हिंदी, कन्नड़, कश्मीरी, मलयालम, तमिल, उर्दू आदि भाषाएँ शामिल है.

भोजपुरी दुनिया में एक अलग पहचान है कल्पना की-

  • कल्पना पटवारी ने भोजपुरी गानों की दुनिया में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है.
  • उन्होंने ‘गवनवा ले ल राजा जी’ और ‘एगो चुम्मा ले ल राजा जी’ जैसे सुपर हिट भोजपुरी गीत गायें हैं.
  • कल्पना ने भोजपुरी के अलावा देश की 18 और भाषाओं में गीत गाया है.
  • उन्होंने कैरियर की शुरुआत एक रीमिक्स अलबम ‘माय हर्ट इज बीटिंग’ से की है.
  • असम के जाने-माने लोक गायक बिपीन पटोवारी की बेटी कल्पना का संबंध संगीत के घराने से रहा है.
  • बचपन से ही कल्पना की दिलचस्पी संगीत में पैदा हो गई.
  • तभी उन्होंने तय कर लिया कि संगीत को ही अपने जीवन का मकसद बनाना है.

 

यह भी पढ़ें: घर में चल रहीं थी बेटी की शादी की तैयारियां और आ गयी शहादत की खबर!

यह भी पढ़ें: जरूरी थी सर्जिकल स्ट्राइक: अपर्णा यादव

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें