कपिल शर्मा के शो में इस बार कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, सुनील पाल और अहसान कुरैशी आये थे. सुनील और कपिल के बीच चल रहे विवाद के कारण इस बार इन कॉमेडियंस को शो पर बुलाया गया था लेकिन वो सभी को शो पर सुनील ग्रोवर और अली असगर की जगह लेने में असफल रहे.

शो में नहीं ले पाएं सुनील ग्रोवर और अली असगर की जगह :

  • इस बार के शो में ये तीन कॉमेडियंस शो को छोड़ को जा चुके सुनील की कमिको पूरा करने के लिए आये थे लेकिन यह दर्शकों को हंसाने में नाकामयाब रहे.
  • शो पर बैठे सभी ऑडियंस को सुनील और अली असगर की कमी मेहसूस हुई.
  • खबर थी कि कॉमेडियनों का स्पेशल कपिल शर्मा शो का आखिरी प्रदर्शन हो सकता है.
  • अगर कपिल और सुनील ग्रोवर के बीच चल रहा झगड़ा हल नहीं किया गया तो यह शो आखिरी एपिसोड होगा.
  • सुनील और अन्य सह कलाकारों अली असगर और चंदन प्रभाकर ने भी कपिल के शो को छोड़ दिया.
  • खबर है कि सुनील ग्रोवर अब जल्द ही कलर्स चैनल के कॉमेडी शो में नज़र आयेंगे.
  • जिसमे उनके साथ अली असगर भी नज़र आ सकते है.
  • शो के मेकर्स ने बताया कि अली असगर से इस शो के बारे में बात चल रही है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें