निर्देशक-निर्माता करण जौहर ने अब तक कई फिल्मों का निर्माण किया है और उनकी सभी फिल्में ब्लॉकबस्टर रही. करण ने फिल्म मेकिंग के क्षेत्र में अपना शत प्रतिशत दिया है. आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको बताएंगे करण जौहर के बारे में कुछ ख़ास बातें.

करण जौहर के बारे में 10 ख़ास बातें :

  • करण जौहर का जन्म 25 मई 1972 मुंबई में हुआ था.
  • निर्देशक के रूप में करण की पहली फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ थी.
  • उनकी इस फिल्म को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया प्राप्त हुई थी.

  • करण जौहर के पिता यश जौहर मशहूर निर्माता थे, उन्होंने ने ही धर्मं प्रोडक्शन की शरुआत की थी.
  • करण जौहर बचपन से ही राज कपूर, सूरज बड़जात्या और यश चोपड़ा को अपना आदर्श मानते थे.
  • मुंबई के ग्रीन लॉन्स और कॉमर्स और इकॉनोमिक्स के एच आर कॉलेज से पढाई की.

  • करण जौहर को कुछ सालों तक अंकज्योतिष में बहुत रुझान था, जिसके करण जौहर अपनी सभी फिल्मों का नाम ‘k’ से रखते थे.
  • जैसे कल हो न हो, कुछ कुछ होता है, कभी ख़ुशी कभी गम आदि.
  • लेकिन संजय दत्त की फिल्म लगे रहो मुन्ना भाई को देखने के बाद करण जौहर ने इस चीज़ से खुद को मुक्त कर लिया.

  • फिल्म दिलवाले दुल्हनिया से करण ने एक अस्सिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर शुरुआत की.
  • करण जौहर का टीवी शो ‘कॉफ़ी विद करण काफी प्रचलित है.

  • उनके इस शो में अब तक कई बॉलीवुड स्टार्स अपनी उपस्तिथि दर्ज करा चुके है.

  • कुछ महीनो पहले रिलीज़ हुई फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ में उन्होंने एक्टिंग की शुरुआत की.
  • करण जौहर हाल ही में पिता बने है और उन्होंने अपने बच्चों का नाम यश और रूही रखा.
  • आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम उन्हें करण जौहर को ढेर सारी शुभकामनाएं देते है.

यह भी पढ़ें : बाहुबली-2 निर्माता करण जौहर को मिली धमकी, 6 आरोपी गिरफ्तार! 

यह भी पढ़ें : जावेद अख्तर ने करण जौहर के बच्चों को दिया यह सरप्राइज!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें