हिन्‍दी फिल्‍मों की मशहूूर अभिनेत्री करीना कपूर जल्‍द ही मां बनने वाली है। वो अपने पति सैफ अली खान के साथ अपने पहले बच्‍चे का इंंतजार कर रही हैंं। करीना कपूर और सैफ अली खान को लेकर अभी हाल ही में ये खबर अाई थी कि इन्‍होने लदंन प्रवास के दौरान अपने बच्‍चे का लिंग जानने के लिंग परिक्षण करवाया था ताकि ये पता चल पाये कि करीना के पेट में पल रहा बच्‍चा लड़़का है या लड़की।

जब ये खबर बेहद तेजी सेे फैलने लगी तो करीना के प्रवक्‍ता को मीडिया के सामने आकर कहना पड़ा़ कि ऐसी खबरे महज अफवाह है करीना ने लंदन में लिग परीक्षण जैसा कोई अपराध नही किया है। ये किसी व्‍यक्ति की कल्‍पना मात्र है।

इससे पहले जो खबरे आ रही थी उसमें कहा जा रहा था कि सैफ और करीना ने लंदन में जाकर लिंग परीक्षण करवाया है और वह बेटे की उम्मीद कर रहे हैं। बुधवार को यह खबर आई कि हाल ही में दोनों ने लंदन प्रवास के दौरान लिंग परीक्षण कराया था।

करीना के प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा कि लंदन में चिकित्सक से इस प्रकार की कोई भी चर्चा नहीं हुई थी और यह किसी की कल्पना का परिणाम है। गौरतलब है कि सैफ ने मीडिया के सामने दो जुलाई को करीना के गर्भवती होने का खुलासा किया था।

आपको बताते चलेे कि करीना कपूूर को पिछले लगभग 4 महीनों से गर्भवति है। ऐसी उम्‍मीद लगाई जा रही है कि दिसम्बर में वो अपने पहले बच्चे का जन्‍म देने वाली है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें