सितम्बर 19, 2014 में आई फिल्म ‘दावत-ए-इश्क’ में परिणीति और आदित्य रॉय कपूर ने पहली बार साथ में काम किया था. वह एक इंडियन रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी जिसके निर्देशक ‘हबीब फैजल’ थे |

परिणीति को क्यों लगता है कैटरीना से डर :

  • परिणीति ने शो पर कहा की कैटरीना स्ट्रिक्ट स्कूल टीचर की तरह है.
  • आदित्य ने कहा वह कई बार ऐसे जवाब देती है कि समझ नही आता की उनकी बातों को किस तरह से लिया जाए.
  • फिटनेस को लेकर कैटरीना काफी स्ट्रिक्ट है .
  • ड्रीम टीम टूर के दौरान कैटरीना और उनके ट्रेनर सभी लोगो के खाने का ख़ास ख्याल रखते थे .
  • परिणीति और कैटरीना साथ में वर्क-आउट करती थी.

रणबीर-कैटरीना अच्छे दोस्त :

  • कैटरीना, आदित्य और रणबीर काफी अच्छे दोस्त है.
  • करण ने आदित्य से पूछा ब्रेकअप के बाद दोस्ती कैसे मैनेज करते है.
  • आदित्य ने कहा ज्यादा सोचने से चीज़े कॉम्प्लिकेटेड हो जाती है.
  • ब्रेकअप के बाद भी कैटरीना और मेरी दोस्ती पर कोई फर्क नहीं पड़ा.
  • 2016 में आई थी कैटरीना और आदित्य की फिल्म ‘फितूर’.
  • परिणीति ने शो पर कैटरीना की मिमिक्री भी की.

और पढ़ें:  बिग बॉस के घर “बेफिक्रे” के प्रमोशन के लिए आये रणवीर और वाणी कपूर!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें