करण जौहर के प्रचलित कार्यक्रम “कॉफ़ी विद करण” में इस हफ्ते बिंदास एक्टर जैकी दादा और उनके बेटे टाइगर श्राफ आयेंगे. इस एपिसोड में करण जौहर जैकी श्रॉफ की ज़िन्दगी, उनके करियर, और उनके बिंदास स्वभाव के बारे में बात हुई. इतना ही नहीं इस एपिसोड में टाइगर श्रॉफ की अनुशासित ज़िन्दगी, उनकी लव लाइफ और उनके शर्मीले स्वाभाव की बारे में भी कई बातें हुई.

बाप बेटे के बेबाक जवाब-

  • टाइगर ने अपनी बात लोगों से शेयर करते कहा की बचपन से श्रद्धा कपूर को पसंद करते थे.
  • लेकिन टाइगर अपने शर्मीले स्वभाव के कारण आज तक बोल नहीं पाए.
  • उन्होंने बताया कि इसी शर्मीले स्वभाव की वजह से वो हमेशा लड़कियों से दूर रहते थे.
  • टाइगर अपने फिटनेस को लेकर काफ़ी चर्चा में रहते हैं.
  • उन्होंने अभी तक ‘हीरोपंती’, ‘बागी’ और ‘फ्लाइंग-जट’ जैसी फिल्में की हैं.

जैकी के फैंस लाते थे खाना-

  • जैकी श्रॉफ ने भी अपनी बारे में कई बात बताई.
  • उन्होंने बताया कि जब वह अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए जाते थे तो फैंस की भीड़ उमड़ पड़ती थी.
  • आगे उन्होंने बताया कि उनके फैंस उनके लिए खाना तक लाते थे.
  • तो वही जैकी दादा अपनी पूरी टीम के साथ खाना खाते थे.
  • वहीं करण के एक सवाल किया कि किस फिल्म अभिनेत्री की शादी पर आपका दिल टुटा.
  • इस पर अपने बिंदास अंदाज में जवाब देते हुए उन्होंने “माधुरी” का नाम लिया और कहा “कोई शक”.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें