वरुण धवन और आलिया भट्ट की फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ जल्द रिलीज़ होने वाली है. इस फिल्म में आलिया भट्ट और वरुण धवन मुख्य भूमिका में है. अभी हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर और गाना रिलीज़ हुआ जो फैन्स को बहुत पसंद आ रहा है. यह फिल्म 10 मार्च को रिलीज़ होगी. इस फिल्म का एक गाना तम्मा तम्मा माधुरी की फिल्म का रीमेक है.

गाने पर सिखाया डांस :

  • माधुरी दीक्षित को क्वीन ऑफ़ डांसिंग कहा जाता है.
  • माधुरी ने अपने तम्मा तम्मा पर वरुण और आलिया को अपने घर पर डांस सिखाया.

  • पहले तो आलिया से इस डांस के स्टेप हो नही रहे थे लेकिन बाद में उन्होंने इस गाने पर बहुत अच्छा डांस किया.
  • माधुरी के अपने ओरिजिनल गाने में संजय दत्त के साथ डांस किया था.
  • फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया में ‘तम्मा तम्मा’ गाने पर आलिया भट्ट वरुण के साथ परफॉर्म करेंगी.

  • दोनों को एक साथ इस नए गाने में देखने के लिए बहुत उनके फैन्स बहुत उत्सुक है.
  • इस फिल्म के कई गाने पहले की फिल्मों के रीमेक है.
  • आपको बता दे कि इस फिल्म का गाना तम्मा तम्मा कल रिलीज़ होगा.

यह भी पढ़ें : श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर को सेल्फी लेने के लिए किया गया बैन!

यह भी पढ़ें : टीवी शो नच बलिये को जज करेंगी काजोल!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें