बिग बॉस-10 के शो में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला चेहरा मनु पंजाबी आजकल मनाली में छुट्टियां मना रहे है.  बिग बॉस के शो में उन्हें सबसे ज्यादा करीब बिग बॉस विजेता मनवीर के साथ देखा जाता था. शो पर दोनों दोस्त से ज्यादा भाई की तरह रहते थे और इतना ही नहीं इस शो से निकलने से बाद भी उन्होंने अपनी दोस्ती साबित की. अभी हाल ही में उन्हें एक टीवी शो में देखा गया जहां वो उस शो को जज करते नज़र आये.

मनाली में छुट्टियां मना रहे मनु पंजाबी :

  • मनु ने कहा कि शादी के पहले वो कुछ समय अपनी होने वाली पत्नी के साथ बिताना चाहते है.
  • इसलिए उन्होंने शादी के कुछ समय पहले मनाली जाने का फैसला किया.

manu punjabi pics

  • आपको बता दे कि मनु और प्रिया ने सात पहले एक दूसरे को डेट करना शुरू किया.
  • मनु पंजाबी अपनी मंगेतर के साथ पिछले चार सालों से साथ में रहते है.

manu punjabi pics

  • उन्होंने बताया कि हमने अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग गोवा में प्लान की है.

manu punjabi pics

  • मनु पंजाबी आजकल शो से मिले फेम को एन्जॉय कर रहे है.
  • मनाली में इन्होने अपने कई फैन्स के साथ तस्वीरें शेयर की.

यह भी पढ़ें : रिलीज़ हुआ ‘बाहुबली-2’ का दूसरा मोशन पोस्टर!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें