फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड के विजेता घोषित हो चुके है और इस बार ‘मिस इंडिया वर्ल्ड’ हरियाणा की रहने वाली मानुषी छिल्लर बनी है. इस ब्यूटी पेजेंट में पहली रनर अप रहीं जम्मू-कश्मीर की सना दुआ और दूसरी रनर अप बनी बिहार की प्रियंका कुमारी.

विनाली भटनागर ने जीता ‘मिस एक्टिव’ का खिताब :

  • रविवार को आयोजित इस समारोह को यश राज स्टूडियो में किया गया था.
  • मानुषी को इस अवॉर्ड शो में पिछली बार की विजेता प्रियदर्शिनी चटर्जी ने ताज पहनाया.
  • विजेता मानुषी छिल्लर के माता पिता पेशे से डॉक्टर है और वो खुद एक मेडिकल स्टूडेंट है.
  • मानुषी ने दिल्ली के सेट थॉमस से पढाई की है.
  • उसके बाद उन्होंने अपनी आगे की पढाई भगत फूल सिंह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज सोनीपत से की.
  • फेमिना मिस इंडिया में दुनिया के 30 शहरों से लड़कियां चुनी गयी थी.
  • फेमिना मिस इंडिया में विनाली भटनागर ने मिस एक्टिव का खिताब जीता.
  • वही वामिका निधि को मिला ‘बॉडी ब्यूटीफुल’ का ख़िताब.
  • इस शो में पहली बार था जब सभी फाइनलिस्ट ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिज़ाइन किये हुए कपड़े पहने थे.
  • शो 9 जुलाई को दोपहर एक बजे प्रसारित किया जायेगा.

यह भी पढ़ें : कपिल के शो पर हुई चन्दन की वापसी, किकू शारदा ने किया स्वागत!

यह भी पढ़ें : जाने, फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ के पहले दिन का कलेक्शन!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें