आजकल ओमंग कुमार की फिल्म मिर्ज़ा जूलिएट बहुत चर्चा में है. आज इस फिल्म को प्रमोट करने के लिए इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले दर्शन कुमार और पिया बाजपाई आज लखनऊ में आये. फिल्म में भले ही कोई बड़े स्टार्स नही है लेकिन उसके बाद भी इस फिल्म से फिल्म के मुख्य किरदारों को काफी उम्मीदें है.

मिर्ज़ा जूलिएट को प्रमोट करने आये लखनऊ :

  • दर्शन कुमार और पिया शर्मा इस फिल्म के प्रमोशन के लिए आज लखनऊ आये.
  • यहां उन्होंने अपनी फिल्म के बारे में पत्रकारों के सवालों का बहुत ही बखूबी जवाब दिया.
  • इतना ही नहीं उन्होंने फिल्म में अपने किरदार को विस्तार से बताया.
  • ये भी कहा कि इस फिल्म में भले ही कोई बड़ा स्टार नहीं है.

[ultimate_gallery id=”67630″]

  • लेकिन फिर भी हमे इस फिल्म से बहुत उम्मीदें है.
  • उन्होंने बताया कि यह फिल्म प्रेम कहानी पर आधारित है.
  • एक इंटरव्यू के दौरान पिया ने बताया था कि वो बचपन से ही अभिनेत्री बनना चाहती थी.
  • कहा कि महज़ 15 साल की उम्र में वो कंप्यूटर कोर्स करने दिल्ली आ गयी.
  • पिया ने बताया कि उनके माता पिता नहीं चाहते थे कि वो अभिनेत्री बने.
  • लेकिन इन सब के बाद भी पिया ने बच्चों को ट्यूशन पढ़ा कर पैसे जोड़े और फोटोशूट कराया.
  • इसके बाद वो दिल्ली में जॉब छोड़ कर मुंबई आ गयी.
  • पिया ने कई टीवी विज्ञापनों में काम किया, इसके साथ ही उन्होंने डबिंग आर्टिस्ट की जॉब भी की है.
  • विज्ञापनों के दौरान उन्हें मशहूर फिल्ममेकर प्रियदर्शन ने उन्हें देखा.
  • उसके बाद उन्हें तमिल फिल्म में पहला ब्रेक मिला.
  • पिया ने उसके बाद कई तमिल, तेलुगु फिल्मों में काम किया.
  • उनकी पहली हिंदी फिल्म ‘लाल रंग’ थी.
  • यह फिल्म अभी रिलीज़ नही हुई और उन्हें ओमंग कुमार से दूसरी फिल्म का प्रस्ताव मिल गया.
  • उन्होंने फिल्म मिर्ज़ा जूलिएट साइन की और अब इस फिल्म की पूरी शूटिंग ख़त्म हो गयी है.
  • पिया और दर्शन की यह फिल्म 7 अप्रैल को रिलीज़ होगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें