Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

बॉलीवुड की चर्चित गायिका मोनाली ठाकुर मोनाली ठाकुर ने अपनी आगामी फिल्म ‘दुकान’ की शूटिंग की शुरू।

monali-thakur-has-started-shooting-for-her-upcoming-film-dukan

monali-thakur-has-started-shooting-for-her-upcoming-film-dukan

बॉलीवुड की चर्चित गायिका मोनाली ठाकुर मोनाली ठाकुर ने अपनी आगामी फिल्म ‘दुकान’ की शूटिंग की शुरू।

 

बॉलीवुड की प्रतिभाशाली एवं चर्चित गायिका मोनाली ठाकुर जोकि अपनी मीठी आवाज के लिए मशहूर हैं, वे अब ऐक्टिंग में भी हाथ आजमाने जा रही हैं। उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग गुजरात में कर दी है। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट साझा करके दी।

मोनाली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से दुकान के फिल्म सेट से फिल्म के क्लिप बोर्ड की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि, ‘और इस सब की शुरूआत हुई’।

मोनाली ने गुजरात में फिल्म की शूटिंग की शुरुआत कर दी है, वे फिल्म में मुख्य किरदार निभाने को लेकर काफी उत्साहित हैं। फिल्म दुकान को लेखक सिद्धार्थ-गरिमा की जोड़ी द्वारा निर्देशित किया जा रहा हैं। इन दोनो की जोड़ी ने कबीर सिंह और टॉयलेट एक प्रेम कथा जैसी फिल्मों के लिए लेखन कार्य किया है।

बता दें कि, मोनाली ने इससे पहले भी फ़िल्मों में अभिनय करने की कोशिश की हैं। उन्होंने बंगाली फिल्म कृष्णाकांतर और बॉलीवुड में फिल्म लक्ष्मी में छोटे से किरदार निभाए थे। इसके अलावा उन्होने फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार और पीके में कैमियो रोल भी निभाया था। लेकिन दुकान उनकी आधिकारिक बॉलीवुड डेब्यू फिल्म होगी।

अब देखना होगा कि दर्शको को उनकी गायकी के अलावा उनकी ऐक्टिंग कितनी पसंद आती हैं।

Related posts

शाहरुख़ खान नहीं होंगे बाहुबली-2 का हिस्सा!

Sudhir Kumar
7 years ago

First look Out of Hina Khan’s music video Bhasoodi – view pic

Kirti Rastogi
7 years ago

Bollywood News
4 years ago
Exit mobile version