सनी लियोन की नयी फिल्‍म वन नाइड स्‍टैंड में वही सब है जो उनकी हर फिल्‍म में होता है। पोर्न की दुनिया से भारतीय सिनेमा में कदम रखने वाली इस हॉट अभिनेत्री को ऐक्टिग के क्षेत्र में अभी भी काफी मेहनत करने की जरूरत है।one night stand movie reviewसनी लियोन की नई फिल्म ‘वन नाइट स्टैंड’ जैसा कि नाम से अन्‍दाजा लगाया जा सकता है, एक रात के लिए हुए शारीरिक सम्‍बन्‍ध के बाद सामने आने वाली समस्‍याओं के बारे में बात करती है। फिल्‍म की कहानी के अनुसार एक शादीशुदा लड़का एक अन्‍जान लड़की से एक रात के लिए मिलते है और उसी रात एक दूसरे के साथ सेक्‍स करते है फिर  अगली सुबह कभी ना मिलने की कसम खाकर अपने अपने रास्‍ते चल देते है। लेकिन ऐसा होता नही है और वह लड़का उस एक रात को कभी भूल नहीं पाता है और लड़की कोो ढूढने के लिए अपने घर से निकल पड़ता है।फिल्‍म में ऐक्टिग के नाम पर कुछ भी नही है। यह फिल्‍म सिर्फ सनी लियोन और उनकी हाटॅनैस को पसन्‍द करने वाले को ध्‍यान में रखकर बनाई गई है। अगर सनी लियोन के दो चार सीन के लिए आप ये फिल्म देखना चाहते हैं तो देख सकते हैं। दिलचस्प ये भी है कि फिल्म केवल डेढ़ घंटे की है तो ज़्यादा वक्त भी बर्बाद नहीं होगा।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें