तापसी पन्नू और मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘नाम शबाना’ ने दूसरे दिन 24.41% की वृद्धि की है. इस फिल्म में तापसी पन्नू के अलावा अभिनेता मनोज बाजपाई और अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में है. तापसी की यह फिल्म सुपरहिट फिल्म ‘बेबी’ की सीक्वल है. जिसके बाद इस फिल्म के मेकर्स को उम्मीद है कि यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करेगी.

जाने फिल्म ‘नाम शबाना’ के दूसरे दिन का कलेक्शन :

  • इस फिल्म ने अपने पहले दिन 5.12 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
  • जो कि बेबी के पहले दिन के 9.3 करोड़ रुपये के कलेक्शन का रिकॉर्ड को तोड़ने में नाकाम रही थी.
  • फिल्म प्रदर्शक अक्षय राठी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि अगर फिल्म ‘नाम शबाना’ ने बेबी के लाइफटाइम कलेक्शन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया तो उन्हें हैरानी होगी.
  • नीरज पांडे द्वारा निर्देशित फिल्म बेबी को अनुमानित बजट पर 58 करोड़ रुपए में बनाया गया था.
  • फिल्म बेबी ने भारत में 95.56 करोड़ रुपये और विदेशी बाजार में 105.68 रुपये कमाएं थे.
  • जो कि उस वर्ष की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी.
  • इस फिल्म ने दूसरे दिन 6.37 करोड़ का कलेक्शन किया है.

  • फिल्म नाम शबाना को 25 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन करने की उम्मीद है.
  • फिल्म ‘नाम शबाना’ को भारत के 2100 स्क्रीन्स पर दिखाया गया है.

यह भी पढ़ें : कॉमेडी किंग कपिल के बारे में ये 5 बातें जिन्हें आप नहीं जानते होंगे!

यह भी पढ़ें : मनोज तिवारी का भोजपुरी अभिनेता से राजनेता बनने का सफ़र!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें