देशभक्ति जैसी फिल्मों से दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ चुके अभिनेता नाना पाटेकर ने बीएसफ जवान तेज बहादुर के ख़राब खाने को लेकर जारी किये गए विडियो पर दुख जताया है. नाना पाटेकर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि ऐसी घटनायों से सेना का मनोबल निचे गिरता है. इसके अलावा नाना बेंगलुरु घटना पर काफी भड़के हुए है.

बेंगलुरु के छेड़छाड़ मामले पर दिया बयान :

  • बेंगलुरु छेड़छाड़ मामले पर बॉलीवुड पहले से ही भड़का हुआ है.
  • उसमे एक नाम नाना पाटेकर का भी जुड़ गया है.
  • उनका गुस्सा इस मामले पर सातवे आसमान पर पहुँच गया है.
  • गुस्से में नाना ने कहा ऐसा करने वालों को बुरी तरह पीटने की धमकी दे डाली है.
  • मुंबई में बुधवार को एक इवेंट में आये नाना पाटेकर बेंगलुरु में नए साल के मौके पर हुए.
  • ‘मास मॉलेस्टेशन’ पर हाई-बिपी मोड में दिखे.
  • उन्होंने खुल कर कहा ‘औरतें तो हमेशा से ही वेस्टर्न कपड़े पहनती है.
  • खराबी हमारे दिमाग में है उनके कपड़ो में नही.
  • इन लोगों को तो पीटना चाहिए, लेकिन आजकल वो मानवाधिकार वाले बीच में आ जाते है.
  • उन्होंने कहा कि अगर मेरी बेटी के साथ ऐसा होगा तो मैं उन लोगों का सिर मुंह तोड़ दूंगा.
  • फिर उसका जो भी हश्र हो मैं उसे बाद में देखूंगा’.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें