बॉलीवुड एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी फिल्म इंडस्ट्री में 18 साल गुज़ार चुके है. नवाज़ुद्दीन ने अपने इन 18 सालों में कई दमदार रोल निभाये है. शाहरुख़ खान की आने वाली फिल्म रईस में उन्होंने काम किया है. इस फिल्म में उन्होंने एक पुलिस वाले का किरदार निभाया था. नवाज़ुद्दीन इस फिल्म में लीड रोल में है.

रईस का ऑफर आया मेरे पास :

  • नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि फिल्म रईस का ऑफर शाहरुख़ खान से पहले मेरे पास आया था.
  • एक न्यूज़ चैनल के इंटरव्यू के दौरान उन्होंने ये बात बताया है.
  • उन्होंने कहा कि ‘मैंने रईस में किया है इसमें मेरी को-स्टार श्वेता त्रिपाठी का बहुत बड़ा हाथ है.
  • स्वेता ने एक दिन मुझ फ़ोन करके पूछा कि क्या मैं राहुल ढोलकिया की फिल्म करना चाहूंगा?
  • यह तब की बात है जब शाहरुख़ खान फिल्म से जुड़े भी नहीं थे.
  • तो इसका मतलब क्या रईस आलम के किरदार के लिए वह ढोलकिया की पहली पसंद थे?
  • इस बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि इस बारे में मैं कुछ नही कहना चाहता हूं.
  • फिल्म रईस की कहानी चार साल की रिसर्च के बाद तय हुई है.
  • राहुल ढोलकिया की यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज़ होगी.
  • मकर संक्रांति के दिन ‘लैला मै लैला’ के बाद फिल्म का एक और गाना रिलीज होगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें