बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश 9 फ़रवरी को रुक्मिणी सहाये से शादी करेंगे. नील की शादी की वेडिंग डेस्टिनेशन उदयपुर है. उनकी शादी में करीब 500 गेस्ट आने की संभावना है. इनका रिसेप्शन 17 फरवरी को मुंबई में होगा जिसमे बॉलीवुड के कई सितारों की आने की उम्मीद है. शादी के कार्ड की तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया साइट पर शेयर किया है. जल्द ही नील की फिल्म इंदु सरकार आने वाली है. जिसके निर्देशक मधुर भंडारकर है.

Neil-Nitin-Mukesh pics

जाने फिल्म की कुछ ख़ास बातें :

  • इस फिल्म में कृति कुल्हरी और नील नितिन मुकेश लीड रोल में हैं.
  • आज से इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गयी है.
  • मधुर भंडारकार ग्लैमरस फिल्मों को बनाने के लिए जाने जाते है.
  • लेकिन उनकी ये फिल्म ग्लैमरस और नाच- गानें से बिलकुल हट कर एक गंभीर मुद्दे पर बनायीं गयी है.
  • मधुर की हर फिल्मों में एक सच्चाई होती है.
  • वो अपनी फिल्मों के द्वारा लोगों को कई बातों से रूबरू कराते है.
  • 2015 में आई बॉलीवुड फिल्म कैलेंडर गर्ल के लिए इन्हें नेशनल अवार्ड मिला था.
  • मधुर भंडारकर ने ये भी कहा कि आपके सहयोग और आशीर्वाद की हमेशा ज़रूरत है.
  • इस फिल्म की कहानी में एक फीमेल औरत के इर्द-गिर्द घुमती रहती है जो व्यवस्था के खिलाफ आवाज़ उठाती है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें