बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश की शादी कल उदयपुर में संपन्न हुई है. इस शादी में बॉलीवुड के कई सितारें शामिल हुए थे. नील ने शादी में पूरा राजवाड़ा लुक धारण किया हुआ था तो वही रुक्मिणी ने सिल्क का लहंगा दोनों ही इसमें बेहद अच्छे लग रहे थे.

कई बॉलीवुड सितारों ने की शिरकत :

  • नील की शादी में बॉलीवुड के कई बड़े बड़े सितारें शामिल हुए थे.
  • इतना ही नही उनकी मेहंदी और संगीत के फंक्शन में ऋषि कपूर ने उनके लिए गाना भी गाया.
  • नील की शादी एक रॉयल वेडिंग थी जो उदयपुर के एक पैलेस में संपन्न हुई.

nil wedding pics

  • उनकी शादी में करीब 500 मेहमान शामिल हुए.

nil wedding pics

  • उन सब ने नील की इस शानदार शादी में शामिल हो कर उनकी शादी को और यादगार पल बना दिया.

nil wedding pics

  • आपको बता दे कि नील अपनी शादी का रिसेप्शन 17 फ़रवरी को मुंबई में देंगे.

nil wedding pics

  • जिसमे उनके कुछ करीबी दोस्तों और परिवारवालों के शामिल होने की खबर है.
  • बता दे कि नील की शादी लव मैरिज नही है, रुक्मिणी को उनके परिवार वालों ने पसंद किया था.
  • हम उनको शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं देते है.

यह भी पढ़ें : वीडियो: नील की शादी पर ऋषि कपूर ने गाया गाना!

यह भी पढ़ें : कपिल के शो पर आये ऋषि कपूर और नीतू कपूर!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें