प्रियंका जांगा और ओम स्वामी बिग बॉस पर दो कुख्यात प्रतिद्वंद्वियों में से एक है. बिग बॉस 10 इस बार ऐसे दो लोगों को लाये जिन्हें शायद ही कोई देखना चाहता होगा. ओम स्वामी को प्रियंका में एक बेटी मिली, और प्रियंका भी उनमे एक पिता को देख रही थी. कथित तौर पर प्रियंका और ओम स्वामी अब एक दूसरे को डेट कर रहे है.

नच बलिये 8 में आयेंगे नज़र :

  • प्रियंका और ओम कुछ समय पहले डेटिंग करने लगे और अपने रिश्ते में आगे बड़ा कदम उठाने के लिए तैयार है.
  • दोनों अब नच बलिए 8 में भाग लेने की तैयारी कर रहे है.
  • कथित तौर पर दोनों ने गठबंधन कर लिया है ताकि स्टार प्लस पर चल रहे डांस रियलिटी शो नच बलिए 8 का हिस्सा बन सके.
  • इस शो में केवल कपल्स ही शामिल होते है और अब प्रियंका और स्वामी भी नज़र आयेंगे.
  • सलमान खान के शो में नज़र आने के बाद अब दोनों इस शो में आने के लिए तैयार है.
  • बिग बॉस शो में ओम स्वामी की हरकते देखकर उन्हें शो से निकाल दिया गया था.
  • जिसके बाद ओम स्वामी ने सलमान के खिलाफ कई विवादित बयान दिया.
  • हाल ही में ओम स्वामी ने दावा किया था कि भूकंप भी उनकी वजह से आया था क्योंकि लोगों ने उनका मजाक बनाया था.
  • इन सब के बाद स्वामी एक न्यूज़ चैनल के शो में गए थे.
  • जहां उन्होंने महिला के लिए अपशब्द बोले और उस महिला ने बाद में उन पर चप्पल जूतों की बारिश कर दी.
  • इतने सब से भी स्वामी को सुकून नहीं मिला अब इस शो में तहलका मचाने आ रहे है.
  • इस शो पर स्वामी और प्रियंका को साथ में डांस करते देखना रोमांचक होगा.
  • खबर है कि दोनों शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर शामिल हो सकते है.

यह भी पढ़ें : ऐश्वर्या और अभिषेक के शानदार घर की अनदेखी तस्वीरें!

यह भी पढ़ें : वीडियो: एंटी रोमियो स्क्वैड पर बना यह भोजपुरी गाना 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें