Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

पद्मावती की रिलीज डेट से अक्षय को लगा झटका

padmavati released censor board

padmavati released censor board

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ रिलीज़ से पहले ही विवादों में चलने लगी थी. ये फिल्म शूटिंग के वक्त से ही विवादों में रही और जमकर विरोध प्रदर्शन हुए. इस जमकर विरोध करने वाली करणी सेना के सदस्यों ने भी संजय लीला भंसाली को थप्पड़ जड़ दिए थे और 1 दिसम्बर को रिलीज होने वाली ये फिल्म विरोध के चलते रिलीज नहीं हो पाई थी. वहीँ गुजरात चुनाव के नतीजे आते ही इस फिल्म पद्मावती की रिलीज़ को लेकर रास्ता साफ़ हो गया था और अब इस फिल्म को सेंसर बोर्ड की ओर से गठित रिव्यू कमेटी को दिखाने के बाद ये फैसला लिया गया था. वहीँ अब पद्मवती की रिलीज डेट आने से अक्षय की इस फिल्म को तगड़ा झटका लगा है.

पद्मावती की रिलीज डेट से अक्षय को लगा झटका:

आपको बता दें कि कई महीनों से विवादों में घिरी रहने वाली  फिल्म पद्मावती की रिलीज डेट सामने आते ही बॉलीवुड में खलबली सी मचना शुरू हो गई थी. इतना ही नहीं फिल्म के रिलीज डेट को लेकर अभी बात ही चल रही थी कि बॉलीवुड के ‘पैड मैन’ यानी अक्षय कुमार सहित कई फिल्म निर्माताओं के हाथ-पैर फूल गए हैं.

padman sonam kapoor
padman sonam kapoor

बता दें कि 25 जनवरी को इस फिल्म के रिलीज होने से सबसे ज्यादा खतरा अक्षय की फिल्म ‘पैड मैन’ को है जो इस 26 जनवरी को ही रिलीज़ होने वाली है. खबरों के मुताबिक ‘पद्मावती’ के निर्माता संजय लीला भंसाली ने ‘पद्मावती’ को 25 जनवरी को रिलीज करने का मन बना लिया है. इसके लिए भंसाली ने अपने सारे वितरकों को गुरुवार की रात संदेश भेजा है और ये जानने की कोशिश की है कि अगर फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होती है तो वे इसके लिए कितना तैयार हैं.

विवादों में घिरी थी पद्मावती:

आपको बता दें कि फिल्म पद्मवती को लेकर विवाद ऐसा बढ़ा कि फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद से ही ये विवाद और गहरा गया था. करनी सेना ने जगह-जगह विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और ये प्रदर्शन आज भी चल रहा था.

padmavati-release
padmavati-release

वहीँ इस बीच फिल्म से जुड़े कलाकारों ने भी कहा कि फिल्म रिलीज़ होनी चाहिए. फिल्म के कुछ दृश्यों को लेकर क्षत्रिय संगठनों ने जोरदार विरोध किया और जगह जगह जमकर हंगामा होने लगा. बता दें कि 1 दिसम्बर को रिलीज़ होने वाली ये फिल्म विरोध के चलते रिलीस नहीं हो पाई थी. वहीँ अब आज गुजरात के नतीजे आते ही पद्मावती की रिलीज का रास्ता साफ हो गया है.

नए नाम के साथ रिलीज होगी ‘पद्मावती’:

आपको बता दें कि दीपिका, रणवीर और शाहिद की फिल्म 1 दिसंबर से झंझट में फंसी थी, लेकिन अब इस फिल्म की रिलीज को लेकर रस्ते साफ़ हो गए हैं. गुजरात चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद से ही फिल्म पद्मावती के रिलीज के रस्ते साफ़ हो गए थे. बता दें कि सेंसर बोर्ड ने इस फिल्‍म को ‘यूए’ सर्टिफिकेट के साथ रिलीज करने की अनुमति अब दे दी है. खबरों के मुताबिक इस फिल्म को सेंसर बोर्ड की ओर से गठित रिव्यू कमेटी को दिखाने के बाद ये फैसला लिया गया है.

बता दें कि न्‍यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार पद्मावती फिल्म का नाम भी बदला जाएगा और इसमें मौजूद कुछ सीन्‍स में भी बदलाव किये जायंगे. खबरों के मुताबिक सेंसर बोर्ड की ओर से गठित रिव्यू कमेटी को फिल्म में दिखाने के बाद ये फैसला लिया गया है और इसका मकसद फिल्म से से जुड़े विवाद खत्‍म करना है.

वहीँ बताया जा रहा है कि सेंसर बोर्ड ने इस फिल्‍म में 26 कट दिए हैं और इस दौरान फिल्‍म का नाम बदलने की बात कही गई है. जिसके तहत अब सेंसर बोर्ड ने फिल्‍म का नाम भी ‘पद्मावती’ की जगह ‘पद्मावत’ करने की सलाह दी है.

दीपिका पर दिया था विवादित बयान:

संजय लीला भंसाली और दीपिका पादुकोण का सर कलम करने पर इनाम की घोषणा करने वाले अभिषेक सोम पर मुकदमा भी दर्ज हुआ था. सोम ने संजय लीला भंसाली और दीपिका पादुकोण का सर कलम करने वाले को 5 करोड़ का इनाम देने की थी घोषणा. अभिषेक के खिलाफ थाना नौचंदी में मुकदमा दर्ज हुआ था.

karni sena

क्षत्रिय समाज के लोग इस फ़िल्म में रानी पद्मावती के चित्रण को गलत तरीके से दर्शाये जाने का आरोप लगाया था. जिसमे क्षत्रिय समाज के लोग लगातार मांग कर रहे हैं कि इस फ़िल्म पर सरकार रोक लगाये. इसी कड़ी में क्षत्रिय समाज के ठाकुर अभिषेक सोम ने विवादित बयान देते हुए फ़िल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और संजय लीला भंसाली की गर्दन काटने वाले को क्षत्रिय समाज की ओर से 5 करोड़ रूपये की धनराशि देने का ऐलान किया था. इसी के चलते इन पर मुकदमा दर्ज हुआ था.

ये भी पढ़ें, एक्ट्रेस ने बोल्‍डनेस से मचाई सनसनी, राष्ट्रपति की हैं पोती

Related posts

Deepika Padukone and Karan Johar are finally teaming up for THIS project!

Ketki Chaturvedi
7 years ago

Priyanka Chopra- Nick Jonas ‘s wedding on his 26th birthday !

UPORG Desk
7 years ago

भोजपुरी फिल्म फिल्म ‘मोहब्बत’ की शूटिंग हुई पूरी!

Kashyap
8 years ago
Exit mobile version