आगामी फिल्म ‘बेगम जान’ के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन को एक बार फिर दमदार अभिनय के लिए ढ़ेर सारी तारीफ मिल रही हैं। यह फिल्म भारत और पाकिस्तान के विभाजन की पृष्ठभूमि पर आधारित होने कारण, ऐसी खबर आ रही रही है कि बेगम जान को पाकिस्तान के सिनेमा घरों में रिलीज करने की अनुमति नहीं दी जा रही है। फिल्म का ट्रेलर इस महीने की शुरुआत में आया था और यह अगले महीने रिलीज होने वाली है।

रिलीज न होने की वजह है विभाजन का दृश्य:

  • एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म में भारत और पाकिस्तान के विभाजन का दृश्य है वजह।
  • इन दृश्यों को फिल्म में दिखाये जाने कारण ‘बेगम जान’ पड़ोसी देश में रिलीज नहीं हो रही है।
  • साथ ही दोनों देशों के बीच की वर्तमान राजनीतिक स्थिति को भी एक मुख्य कारण माना जा रहा है।
  • जिसकी वजह से 14 अप्रैल को फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज नहीं किया जा रहा है
  • पाकिस्तान सरकार को महेश भट्ट ने फिल्म रिलीज की अनुमति के लिए कथित तौर पर लिखा खत।
  • हालांकि उन्हें अभी तक पाकिस्तान सरकार से इसका कोई जवाब नही मिला है।
  • फिल्म ‘बेगम जान’ को रईस, जॉली एलएलबी, नीरजा आदि जैसे विवाद का सामना करना पड़ सकता है।
  • आपको बता दें कि पाकिस्तान का एंगल होने की वजह से इन फिल्मों को यहां रिलीज होने से रोक दिया गया।

‘राजकहिनी’ की हिंदी रीमेक है- बेगम जान:

  • फिल्म बेगम जान बांग्ला फिल्म राजकहिनी का हिंदी रीमेक है।
  • जो राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और फिल्म निर्माता श्रीजीत मुखर्जी की बांग्ला फिल्म ‘राजकहिनी’ से लिया गया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें