पाकिस्तान के चाय वाले अरशद खान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हुई थी लेकिन अब उसके बाद इस पाकिस्तानी लड़की की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. आजकल पाकिस्तान की हुमा लियाक़त सुर्ख़ियों में बनी हुई है. बता दे कि हुमा लियाक़त पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स की फीमेल पायलट है.

सोशल मीडिया पर हुई वायरल :

  • हुमा लियाक़त की तस्वीरें आजकल सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है.
  • हुमा इतनी खूबसूरत है कि उनके अभी से ही हज़ारों में फैन्स हो गए है.

huma liaqat pics

  • पाकिस्तान के चाय वाले के बाद अब हुमा ऑनलाइन सेंसेशन बन गयी है.
  • हुमा लियाक़त पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स में एयरबस 320 के लिए काम करती है.

huma liaqat pics

  • खबर है कि इनके पति अमेरिका में रहते है जबकि ये पाकिस्तान में रहती है.
  • हुमा लियाक़त की सादगी और खूबसूरत स्माइल पर उनकी इन तस्वीरों में देख सकते है.

huma liaqat pics

  • आपको बता दे कि इससे पहले पाकिस्तान के चाय वाले ने अपनी नीली आखों से कई लोगों को अपना दीवाना बना दिया था.

huma liaqat pics

  • लेकिन अब पाकिस्तान की यह खूबसूरत पायलट लोगों का दिल जीत रही है.

यह भी पढ़ें : इंडियन आर्ट फेयर में बॉयफ्रेंड संग पहुंची सोनम कपूर!

यह भी पढ़ें : करण सिंह ग्रोवर होस्ट करेंगे ट्रेवल शो!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें