पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम का कॉन्सर्ट चल रहा था. उनके दर्शक उस कॉन्सर्ट को एन्जॉय कर रहे थे लेकिन उसी बीच कुछ ऐसा हुआ जिसके कारण शो को बीच में रोकना पड़ा गया था. उनके स्टेज के सामने पहली ही लाइन में कुछ लड़के एक लड़की के साथ बदसलूकी कर रहे थे. इसलिए आतिफ ने शो को बीच में रोक दिया था.

शो को बीच में पड़ा रोकना :

  • आतिफ के शो के दौरान उनके स्टेज के सामने पहली लाइन में कुछ लड़के एक लड़की के साथ बदसलूकी कर रहे थे.
  • उन्होंने शो को बीच में रोक कर कहा उन लड़कों से कहा कि क्या उन्होंने पहले कभी लड़की नही देखी ?
  • उन्होंने ये भी कहा कि यहां पर तुम्हारी माँ-बहन भी हो सकती है.

https://www.youtube.com/watch?v=dqkWcxK3Igw

  • इसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
  • जिसमे आतिफ की परफॉरमेंस के साथ उन लड़कों की बदसलूकी भी कैमरे में कैद हुई है.
  • इसके बाद आतिफ ने सिक्यूरिटी के लोगों को उस लड़की को सुरक्षित बाहर ले जाने के लिए कहा था.
  • शो के दौरान मौजूद दर्शकों ने भी आतिफ का पूरा समर्थन करते हुए उनके लिए चीयर किया.
  • बेशक आतिफ के सिखाये इस सबक को अभद्र व्यवहार करने वाले लड़के लंबे समय तक याद रखेंगे.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें