निंजा चाचा के रूप में ‘हैलो ब्रदर’ में या फिर ‘अंखियों से गोली मारे’ मूवी में गोविंदा के साथ फाइट करते फरियाज टक्कर के रूप में, अपने किरदार में जान डाल देने वाले रज़ाक खान की मौत आज दिल का दौरा पड़ने से हो गई। बांद्रा स्थित अस्पताल में उन्होंने एक जून को दोपहर 12.30 अंतिम सांस ली और विदेश में रहने वाले उनके बेटे के आने के बाद रजाक खान को सुपुर्दे-खाक किया जायेगा।

1993 में रूप की रानी चोरों का राजा फिल्म से अपना फ़िल्मी सफर शुरू करने वाले रज़ाक खान ने कॉमेडियन के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई। अपने किरदार के नामों के वजह से हमेशा लोगों के दिलों पर राज करने वाले रज़ाक खान ने ‘बादशाह, हेरा फेरी’, ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘मोहरा’, ‘प्यार किया तो डरना क्या’, ‘हसीना मान जाएगी’, ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ आदि फिल्मों के जरिये अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया।  

हम मिलवाते हैं आपको रज़ाक खान के 6 ऐसे किरदार से जो इनके चाहने वालों की जुबान पर हमेशा रहेगा।

[ultimate_gallery id=”8833″]

दिल्ली में पैदा होने वाले रज़ाक खान पहली बार जावेद अख्तर से एक होटल में मिले थे और इसी एक मुलाकात ने रजाक खान की किस्मत बदल दी और वो बॉलीवुड के टॉप कॉमेडियन्स में देखते ही देखते शुमार हो गए।

बता दें कि सबसे पहले ये खबर @weuttarpradesh ने ट्वीट करके दी थी।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें