करीना कपूर कभी भी गुड न्यूज़ दे सकती हैं ये हम सभी जानते है अभी हाल ही में उन्हें सैलून में अम्रता अरोरा और मलाइका के साथ जाते देखा गया.

कभी भी आ सकती है गुड न्यूज़ :

  • करीना की डिलीवरी 20 दिसम्बर तक हो सकती है.
  • लेकिन उनको देखकर नहीं लगता कि वो आराम करने के मूड में है.
  • प्रेगनेंसी के दौरान भी वह स्पा कराने अपनी बेस्ट फ्रेंड्स के साथ गयी थी.
  • करीना कपूर ने एक ब्लैक गाउन पहना हुआ था.
  • जिसमे वो बेहद खूबसूरत लग रही थी.
  • वही मलाइका अरोरा साधारण कपड़ो में भी काफी हॉट लग रही थी.

यह भी पढ़े: 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है 2017 की ये 10 फिल्में!

karrena-pregnantinblackdresspics

  • अम्रता ने एक लाल रंग की शर्ट पहनी हुई थी.
  • सैलून के बाहर उन्होंने मीडिया के लिए पोज भी दिए थे.
  • उन्होंने अपने फेंन के साथ फोटो भी क्लिक करवाई.

kareena-fanpics

  • इससे अभी कुछ दिनों पहले अम्रता, मलाइका और करिश्मा कपूर इनके घर भी गयी थी.
  • उनके साथ देर रात तक मस्ती की वजह से करीना की तबियत भी थोड़ी सी ख़राब हो गुई थी.
  • जिसकी वजह से डॉक्टर्स की पूरी टीम को इनके घर बुलाना पड़ा था.
  • बाद में पता चला कि इनका ब्लड प्रेशर थोड़ा बढ़ गया था.
  • करीना का पूरा परिवार आजकल उनकी देखभाल में लगा हुआ है .
  • उनके फेंस बेसब्री से करीना के बेबी को देखने का इंतज़ार कर  रहे है.

यह भी पढ़े: रईस के लैला गाने पर परफॉर्म करने के लिए सनी को ऑफर हुई भारी रकम !

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें