Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

VIDEO: सामने आया ‘प्रिया’ का 3 वीडियो, जमकर हो रही ट्रोल

priya prakash varrier latest video

priya prakash varrier latest video

सोशल मीडिया फेमस होने का एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है, जो किसी को भी रातों रात स्टार बना सकता है. जी हां ऐसा ही कुछ  वैलेंटाइन डे से पहले मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश के साथ हुआ है. जिनका आँख मारते हुए एक वीडियो वायरल होते ही  पूरी दुनिया भर में हड़कंप सा मच गया है. आज प्रिया प्रकाश का का दीवाना पूरा इंड‍िया हो गया है. सोशल मीडिया पर वायरल मलयालम फिल्म ‘उरु आदर लव’ के गाने ‘मानिक्य मलाराया पूवी’ में प्रिया ने अपने एक्सप्रेशन से खूब सुर्ख‍ियां बटोरी हैं, लेकिन अब इसकी वजह से प्रिया प्रकाश पर मुस्‍ल‍िम भावनाएं आहत करने का आरोप लग गया. वहीँ अब प्रिया का आंख मारने वाले वीडियो के बाद अब एक और वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा कर रख दिया है.

प्रिया प्रकाश पर दर्ज हुई FIR:

आपको बता दें कि जहां प्रिया इन दिनों पूरे देश के लोगों को अपना दीवाना बना रही हैं. वहीं को दीवाना अब प्र‍िया प्रकाश की मुश्‍क‍िलें भी बढ रही हैं. हैदराबाद में उनके ख‍िलाफ एफआईआर दर्ज की गई है उन पर मुस्‍ल‍िम भावनाएं भड़कने का आरोप है.

 

 

बताया जा रहा है कि शिकायत करने वाले को पहले प्र‍िया प्रकाश का ये गाना बहुत पसंद आया था. गाना मलयालम में होने की वजह से उनको समझ नहीं आया तो उन्‍होंने शब्‍दों का अनुवाद करके समझा. उसके बाद उनको यह गाना मुस्‍ल‍िम भावनाएं आहत करने वाला लगा.

PHOTOS: श्री देवी की बेटी के लिए छत से कूद पड़े शाहिद के भाई

अभिनेत्री ने दी याचिका :

मलयालम एक्ट्रैस प्रिया प्रकाश वारियर के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज हुआ था. अब प्रिया ने अपने ऊपर दर्ज इस केस को खत्म करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. फिल्म के निर्देशक ओमर अब्दुल वहाब इस मामले में उनके साथ सह-याचिकाकर्ता हैं। याचिका में प्रिया का कहना है कि मलयालम फिल्म ‘ओरु अडार लव’ के गाने ‘मनिक्या मलारया पूवी’ पर उठा विवाद किसी काम का नहीं है. ये गाना मालाबार क्षेत्र के मुस्लिमों का एक लोकगीत है. इसमें पैगंबर मोहम्मद और उनकी पत्नी खदीजा के प्रेम की तारीफ की गई है. 40 साल से केरल के मुसलमान इस गाने को खुशी खुशी गाते हैं. ये पूरा विवाद गैर मलयालम भाषी लोगों की समझ के कारण उपजा है. उन्होंने गाने का गलत अर्थ निकाला है.

PHOTOS: विद्या से ज्यादा हॉट उनकी ये छोटी बहन, सामने आई तस्वीरें

Related posts

बिग बॉस के शो पर मोना लिसा करेंगी अपने बॉयफ्रेंड से शादी!

Sudhir Kumar
7 years ago

Diana Hayden slams Tripura CM remark as ‘most ridiculous quote of 2018’

Ketki Chaturvedi
7 years ago

शाहरुख़ की फिल्म ‘रईस’ के पांच मशहूर डायलॉग्स!

Nikki Jaiswal
8 years ago
Exit mobile version