बॉलीवुड की देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने विदेशों में भी धूम मचा रखी है. प्रियंका चोपड़ा ने अपने अभिनय से विदेशी दर्शकों का दिल जीत लिया है. इस अच्छे परफॉरमेंस का ईनाम भी उन्हें मिला जब उन्हें टीवी शो ‘क्वान्टिको’ के लिए दूसरी बार पीपल्स च्वाइस अवॉर्ड मिला. प्रियंका के अलावा इस रेस में एलेन पोम्पिओ और वियोला डेविज भी थीं.

अवार्ड के लिए प्रियंका चोपड़ा ने सबका किया शुक्रिया :

  • प्रियंका ने अवार्ड मिलने के बाद अपने को-स्टार्स को शुक्रिया किया.
  • उन्होंने इस अवार्ड के लिए अपने फैन्स को भी धन्यवाद किया.
  • सोशल मीडिया पर उन्होंने ट्वीट कर सभी को धन्यवाद दिया.
  • प्रियंका चोपड़ा ने इस मौके पर एक वीडियो भी शेयर किया है.
  • जिन लोगों में उन्हें वोट किया उन्हें प्रियंका ने शुक्रिया कहा.
  • प्रियंका ने वीडियो के साथ में लिखा,’ये आपके बिना संभव नही होता आप सबका बहुत प्यार’.
  • इनके अलावा पीपल्स च्वाइस अवॉर्ड में भारतीय मूल की लिली सिंह को भी पसंदीदा यू टूयूब स्टार की श्रेणी में नामित किया गया था.
  • प्रियंका की हॉलीवुड फिल्म बेवाच जल्द ही रिलीज़ होने वाली है.

यह भी पढ़ें : राखी सावंत के एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक अपनी गर्लफ्रेंड अंकिता संग करेंगे शादी!

यह भी पढ़ें : शांति से जल्लीकट्टू के प्रोटेस्ट का समर्थन किया रणदीप हूडा ने!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें