करीना कपूर इन दिनों प्रेग्नेंट हैं हलांकि करीना दिसंबर में अपने बच्चे को जन्म देने वाली हैं।अपने  बच्चे के नाम का खुलासा करीना और सैफ ने  कर दिया है ।

यह भी पढ़े :लड़का होगा या लड़की? का सवाल पूछने वालों के लिए करीना का जवाब  :

करीना और सैफ के फैन्स को उनके आने वाले बच्चे का बेसब्री से इंतजार :

  • हलांकि उनके फैन्स ये सोच रहे की आखिर इनके बच्चे का नाम क्या होगा ।
  • अब करीना और सैफ अली खान ने अपने फैन्स को ज्यादा इंतजार नहीं कराया ।
  • बच्चे को जन्म देने से पहले ही इन्होंने  इस बात का खुलासा कर दिया ।
  • करीना ने बताया की सैफ को “’सैफीना” नाम बहुत अच्छा लगता है ।
  • इसलिए वह अपनी बेबी का नाम ‘सैफीना’ रखना चाहते है ।
  • प्रेग्‍नेंट होने पर सैफ के पहले रिएक्शन के बारे में करीना ने बताया ।
  • हलांकि ‘सैफ ने मुझसे कहा की  मैं प्रेग्नेंट ही अच्छी लगती हूँ ।
  • कुछ समय पहले सैफ-करीना बेबी मून के लिए लंदन गए थे ।
  • अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाले यह कपल बेबी मून के लिए ।
  • अब दुबई जाने का प्लान कर रहे है ।
  • करीना इन दिनों सैफ के साथ बहुत ही  खुश है  ।

और पढ़े :एक्स गर्लफ्रेंड करीना कपूर ने शाहिद को बाप बनने पर दी बधाई :

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें