Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

छि‍पकली खाने की कोशि‍श करती राधिका आप्टे

radhila apte

बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘पैडमैन’ में लीड रोल में नज़र आने वाली ऐक्ट्रेस राधि‍का आप्टे ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर करी जिसे देख कर हर कोई चौंक गया। पोस्ट की गई इस फोटो में राधि‍का के चेहरे पर एक छिपकली चिपकी हुई नज़र आ रही है।

तस्वीर देख राधिका के फैन ने उन्हें किया ब्लौक

शेयर की गई इस फोटो में ‘पैडमैन’ की लीड एक्ट्रेस राधिका आप्टे एक अजीब अंदाज़ में नज़र आ रही हैं, जैसे वो इस छिपकली को खाना चाहती हों।

Radhika apte 1
Radhika apte 1

इस फोटो को देखकर साफ ज़ाहिर होता है कि राधिका अपने चेहरे पर चिपकी हुई छिपकली की ओर जीभ निकाले हुए हैं, मानों जैसे उसे खाना चाहती हों। राधि‍का की इस फोटो को देखकर एक बार तो घिनौनी फीलिंग आती है लेकिन अगर इस फोटो को गौर से देखा जाए तो राधि‍का के चहरे पर बैठी ये छिपकली नकली है।

राधि‍का ने इस फोटो के कैप्शन में इसे फिल्म के Behind the scene बताया है। इनकी इस फोटो पर बहुत से फनी कमेंट्स पढ़ने को मिले।जिनमें से एक यूजर ने तो इस फोटो को देखने के बाद एक्ट्रेस को सीधा ब्लॉक करने का फैसला कर लिया है। और एक फैन ने लिखा है कि- ‘शायद आप पहली लड़की हो जो छि‍पकली देखने के बाद ऐसे रिएक्ट कर रही हो.’

‘पैडमैन’ की रिलीज़िंग डेट में हुआ बदलाव

जानकारी के मुताबिक राधि‍का आप्टे और अक्षय कुमार की रिलीज होने जा रही फिल्म पैडमैन की अब रिलीज़िंग डेट को बदल दिया गया है।

padman and padmawat

ये फिल्म पहले 25 जनवरी को रिलीज़ होने वाली थी पर अब संजय लीला भंसाली की विवादों से भरी फिल्म पद्मावत के चलते ‘पैडमैन’की रिलीज़िंग डेट को आगे बढ़ा कर 9 फरवरी कर दिया गया है।

sanjay leela bhansali and akshay kumar

फिल्म की टीम के इस कदम के लिए पद्मावत के निर्देशक संजय लीला भंसाली उनका आभार भी व्यक्त किया है। वरना इससे पहले बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों फिल्मों का क्लैश तय था।

ये भी पढ़ें : इन 5 चीज़ो में से एक भी घर में हो तो खुल जाएंगे आपके भाग्य

Related posts

It’s My Responsibility Says Dhruva Karunakar On Feeding 30000 People Everyday

Bollywood News
5 years ago

If not Janhvi Kapoor then who will be the next lead actress??

Yogita
7 years ago

अमिताभ बच्चन का नया अवतार, 74 साल की उम्र में बनेंगे जेम्स बॉन्ड

Ishaat zaidi
9 years ago
Exit mobile version