सात साल पहले आये एक टीवी रियलिटी शो पर राखी सावंत का स्वयंवर हुआ गया था जिसमे उन्होंने कई जगह से आये हुए लड़को में से एनआरआई बिजनेसमैन इलेश परुजनवाला को शादी करने के लिए चुना था.

जानिए क्या कहा राखी सावंत ने अपनी शादी की बात पर :

  • अभी हाल में आये एक टीवी शो पर राखी ने खुलासा किया
  • शादी ना करने का कारण अच्छा रिश्ता ना आने का है.
  • उन्होंने ये भी कहा की मैंने इलेश से सिर्फ पैसो के लिए शादी की थी.
  • राखी ने कहा कि उस वक़्त पास मेरे पास फ्लैट खरीदने के पैसे नहीं थे
  • इसलिए मैंने इलेश को शादी के लिए चुना था.

rakhi-sawant

  • जब उनसे पूछा गया की उन्होंने उनसे रिश्ता क्यों ख़त्म किया तो उनका जवाब कुछ यूं था.
  • उन्होंने कहा भविष्य में तलाक लेने के लिए मैं किसी से शादी नहीं कर सकती.
  • उसके बाद जब उनसे पूछा गया की अभी तक उन्होंने शादी क्यों नहीं की तो उनको जवाब था.
  • मीडिया ने मेरी छवि ख़राब कर दी है इसलिए मुझे अच्छे रिश्ते नहीं आ रहे है.
  • उन्होंने ये भी कहा कि मैं किसी यंग लड़के या स्ट्रागलर से शादी नहीं करना चाहती हूँ.
  • मुझे ऐसा लाइफ पार्टनर चाहिए जो मेरी ज़रुरतो का ख्याल रख सके.
  • राखी ने इस बात को भी माना कि राजनीति में आने का उनका फैसला गलत था.
  • उनका कहना है की टीवी की दुनिया में वो राजकुमारी थी.
  • टीवी की दुनिया छोड़ने के बाद उन्हें वो सम्मान नहीं मिलता है, जैसा उन्हें पहले मिला करता था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें