फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा हमेशा अपने अलग अंदाज के लिए ही जाने जाते हैं फिर मौका किसी त्यौहार का हो या फिर किसी विशेष दिन का रामू का अपना अलग ही अंदाज है। दिवाली की शुभकामनाएं भी वर्मा ने कुछ अलग ही तरीके से दी हैं वर्मा सभी को अनहैप्पी दिवाली विश कर रहें हैं आप यह सुनकर हैरान बिल्कुल मत हों यें बिल्कुल सही कह रहें हैं.

जानिए क्यों इन्होंने सभी को अनहैप्पी दिवाली विश किया :

  • रामू का कहना हैं, ‘मैंने उन लोगों को अनहैप्पी दिवाली विश की जो पर्यावरण को प्रदूषित करते हैं.’
  • जो अपने पटाखों से निकलने वाली जहरीली  गैसों से वातावरण को प्रदूषित करेगें.
  • राम गोपाल ने ऐसे सभी लोगों को अनहैप्पी दिवाली की बधाइयां दी हैं.
  • हम आपको बता दें  पटाखों  के शोर से लोग अपनी मौज-मस्ती में रहकर दूसरों को परेशान करते हैं.
  • इन शोरों से पालतू जानवर, नवजात शिशु व बुजुर्गों को भी अधिक परेशानियां झेलनी पड़ती हैं.
  • इन्होंने ट्वीटर पर अनेक ट्विट्स भी किए हैं.
  • राम गोपाल ने  सभी को पर्यावरण प्रदूषण बचाने व शांति और खुशियों से भरी दिवाली मनाने की बात कही हैं.
  • रामू नें उन सभी लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं जो दिवाली नहीं मनाते हैं.
  • इनका कहना हैं  कि हमारे लिए तो हर दिन दिवाली हैं.
  • अब यह देखना हैं की आखिर रामू के फैन्स को यह ट्वीट कितना पसंद आया .

यह भी पढ़ें :इस दिवाली कैसें करें मां लक्ष्मी को खुश!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें