एक समय था.जब कटरीना कैफ और रनबीर कपूर बॉलीवुड के बेस्ट लुकिंग कपल थे. जिनकी चर्चा हर जगह की जाती थीं.यहाँ तक की दोनों लिविंग रिलेशनशिप में भी रह चुकें हैं.आज दोनों के इसी प्यार में दरार पड़ गयी है. अब हाल यह हो गया है कि दोनों एक दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करतें हैं.जानिये तब क्या हुआ! जब कटरीना रणबीर और दीपिका आमने सामने आयें.

दिवाली पार्टी में आये आमने-सामने :

  • कटरीना और रणबीर कपूर का हाल ही में ब्रेक-अप हो चुका है.
  • पहले तो ये दोनों की जोड़ी पूरे बॉलीवुड में प्रसिद्ध थीं.
  • लेकिन अचानक इन क्यूट कपल के रिश्ते में दरार पड़ गयी.
  • तभी इन दोंनों का ब्रेक-अप हुआ और फिर ये दोनों एक दूसरे से अलग हो गयें.
  • अलग होने के बाद से तो ये दोनों एक दूसरे को देखना तक नही पसंद करतें हैं.
  • लेकिन एक दिवाली पार्टी में इन दोनों का आमना-सामना हो ही गया.
  • इतना ही नहीं इस पार्टी में रनबीर की एक्स गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण भी मौजूद थीं.
  • रणबीर और दीपिका ने तो एक दूसरे को इस पार्टी में विश भी किया था.
  • लेकिन विश करने के तुरंत बाद दोनों एक दूसरे से अलग हो गये थें.
  • इस पार्टी में रणबीर और कटरीना एक दूसरे से काफी दूरी बनाये हुए थें.
  • पार्टी में दोनों के ही बीच में एक अजीब सा अटपटापन दिख रहा था.
  • लेकिन फिर भी दोनों ने स्थिति पर नियंत्रण बनाये रखा.
  • रणबीर के बेस्ट फ्रेंड अयान मुखर्जी भी इस पार्टी में मौजूद थें.
  • कटरीना और रणबीर की वजह से अयान काफी मुसीबत में फसे दिख रहें थें.
  • जो रणबीर और कटरीना के बीच संतुलन भी बनाये हुए थें.
  • इस पार्टी में कटरीना रणबीर और दीपिका सभी एक दूसरे से अलग-अलग ही नज़र आ रहें थें.

यह भी पढ़े :रिलीज हुआ ‘बेफिक्रे’ का टाइटल ट्रैक ‘उड़े दिल बेफिक्रे’!

यह भी पढ़े :बॉलीवुड की बोल्ड अभिनेत्री तब्बू का आज है 45वां जन्मदिन!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें