Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

#DuttBiopic की रैपअप पार्टी में रणबीर टूटे केक पर

dutt bio pic rap party

इस पार्टी में बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर न सिर्फ जमकर मस्ती करते नज़र आए बल्कि अपनी डाइट को भूल कर जमकर केक खाते भी दिखें।
2018 की वेल-नोन फिल्म दत्त बायोपिक की शूटिंग अब खत्म चुकी है। राजकुमार हिरानी द्वारा निर्मित ये फिल्म सुपरस्टार संजय दत्त के जीवन पर आधारित है। शूटिंग खत्म होने के बाद एक बिग रैपअप पार्टी थ्रो की गई। इस पार्टी में फिल्म की स्टारकास्ट के अलावा पूरी टीम मौजूद थी।

rap party pic
rap party pic

इस रैप पार्टी से जुड़ी कई फोटोज़ और वीडियोज़ को सोशल माडिया पर शेयर कीया गया है। पार्टी में सबकी नज़रें रणबीर कपूर पर टिकी रही। इस पार्टी में रणबीर ने न सिर्फ जमकर मस्ती की बल्कि अपनी डाइट को भूल कर जमकर केक भी खाया। इस दौरान सोनम कपूर उनकी वीडियो भी बनाई।

ranbir kapoor eating cake

इसके अलावा और वीडियोज़ भी सामने आए, जिनमें फिल्म डाएरेक्टर राजकुमार हिरानी के अलावा, रणबीर कपूर, सोनम कपूर और फिल्म के बाकी के कलाकार के साथ ही क्रू सदस्य भी शामिल हुए। इस फिल्म में संजय दत्त के किरदार को निभा रहे रणबीर वीडियो में शैंपेन उड़ाते दिखें। वहीं सोनम ने भी फिल्म के आखिरी दिन की शूटिंग के कुछ खास पलों को न सिर्फ तस्वारों में कैंद किया बल्कि उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर भी किया।

entire team

इस फिल्म में रणबीर अहम किरदार में नज़र आएंगें। इसमें अनुष्का शर्मा, दीया मिर्जा, मनीषा कोइराला, परेश रावल और विक्की कौशल जैसे कलाकार अन्य कलाकार भी मुख्य किरदार में नज़र आएंगे। फॉक्स स्टार स्टूडियोज़ के बैनर तले बनी इस फिल्म के नाम का अब तक कोई खुलासा नहीं हुआ है।

dutt bio pic poster

सूत्रों की माने तो ये फिल्म विधु चोपड़ा और हिरानी द्वारा सह-निर्मित है। आपको बता दें कि ये फिल्म 29 जून को से सिनेमाघरों में देखी जाएगी। अब दर्शकों को ये फिल्म कितना एंटरटेन कर पाती है ये तो वक्त ही बताएगा।

ये भी पढ़ें : करन पर भड़के रणबीर जब आलिया के साथ जोड़ा उनका नाम

Related posts

खत्म हुई आयुष्मान और भूमि की फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ की शूटिंग!

Nikki Jaiswal
8 years ago

फ्रेडशिप डे के मौके पर अजय देवगन अपनी फिल्म ‘शिवाय’ का ट्रेलर करेंगेे ‘लॉन्च’

Ishaat zaidi
9 years ago

संजय लीला भंसाली की फिल्म के सेट पर फिर लगी आग!

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version