रणदीप हुड्डा की नयी फिल्‍म लाल रंग की कहानी खून के गैरकानूनी धंधे को लेकर बनायी गई है। इस फिल्‍म में दिखाया गया है कि किस तरह देश में खून का गैरकानूनी धंधा किया जाता है। फिल्‍म की कहानी के अनुसार इस गैरकानूनी धंधे में अस्‍पताल तक के कर्मचारी मिले हुए होते है। इसमें दिखाया गया है कि किस तरह खून ब्‍लड बैंक में बदल जाता है, ब्‍लड डोनेशन कैंप से किस तरह चोरी हो जाता है, किस तरह खून के पैकेट पर तारीख बदलकर उसे फ्रेश बताकर बेचा जाता है और किस तरह गरीबों को चन्‍द रूपये देकर उनका खून चूस लिया जाता है।randeep hooda

फिल्‍म हरियाणा के करनाल शहर की कहानी है, इसमें रणदीप हुड्डा शंकर नाम के एक ऐसे शख्‍स की भूमिका निभा रहें हैं जो खून के गैरकानूनी धंधे में शामिल होता है।

अगर आपको खून के गैरकानूनी धंधे को जानने में दिलचस्‍पी है तो आपको यह फिल्‍म जरूर देखनी चाहिए। यह फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर कहां तक जायेगी, इसके बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता लेकिन यह जरूर कहा जा सकता है कि लाल रंग आपको कही पर भी बोर नहीं करेगी।

 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें