आदिरा के पहले जन्मदिन पर रानी मुख़र्जी ने एक लेटर लिखा.जिसे उन्होंने अपने फेंस से भी शेयर किया. इस लेटर में उन्होंने अपनी सारी भावनाएं व्यक्त की है जानिए क्या लिखा रानी मुखर्जी ने अपनी बेटी आदिरा के लिए.

बेटी आदिरा के लिए रानी का लेटर :

  • लेटर में रानी ने लिखा कि में अपनी बेटी को बहुत प्यार करती हूँ .
  • उसके बिना रह नहीं सकती हूँ  उसके आने के बाद मेरी ज़िन्दगी पुरी तरह से बदल गयी है.
  • ऐसा लगता है कि  माँ के रूप में जैसे एक नया जन्म हुआ हो.
  • एक माँ के रूप में मैं रात में नहीं सो सकती, ना ही दिन में सो सकती  हूँ.
  • मैं सभी मताओं को सलाम करती हूँ जिन्होंने बच्चे को जन्म दिया.
  • कभी कभी सोचती हूँ कि क्या वो भी उस एहसास से गुजरी है जिससे मैं गुजर रही हूँ.
  • मैं भगवान् की शुक्रगुज़ार हूँ कि उन्होंने मुझे आदिरा दिया.
  • अब में और भी ज्यादा शांत, और भी ज्यादा धेर्य और माफ़ करने वाली बन गयी हूँ.
  • ये बदलाव रातो रात हुआ, और मैंने महसूस किया की मैं बदल गयी हूँ.
  • मुझे उम्मीद है कि मैं आदिरा को बिना किसी डर के बुद्धिमान, अनुशासीत  व्यक्ति बना पाऊँगी.
  • मैं चाहती हूँ की सबको उस पर गर्व हो.
  • अगर कोई नहीं भी करता तो भी मैं उस पर हमेशा गर्व महसूस करूंगी.
  • मैं हमेशा उसे प्रोत्साहित करूंगी.

untitled-11

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें