आज बॉलीवुड की ‘मस्त-मस्त गर्ल’ रवीना टंडन का जन्मदिन है. जिनकी गिनती 90 के दशक की सबसे हॉट अभिनेत्रियों में की जाती है.रवीना की जिंदगी के कई ऐसे राज हैं. जो बहुत कम लोग ही जानते हैं. आइये रवीना के कुछ राजों से पर्दा उठातें हैं.

रवीना के नाम के पीछे की कहानी :

  • अभिनेत्री रवीना टंडन के नाम की भी एक कहानी है.
  • रवीना के पिता का नाम रवि और माँ का नाम वीना था.
  • पिता के नाम का पहला अक्षर र और माँ का नाम वीना को मिलाकर रवीना रखा था.
  • रवीना का निकनेम ‘मुनमुन’ है जो नाम उन्हें उनके मामा मैकमोहन ने दिया था.

रवीना के फ़िल्मी करियर की शुरुआत ;

  • 90 के दशक की रवीना टंडन सबसे प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में से एक थीं.
  • जिन्होनें अपने समय में एक से एक हिट फ़िल्में दी थीं
  • रवीना ने अपने फ़िल्मी सफ़र की शुरुआत सुपरस्टार सलमान खान के साथ की थी.
  • 1991 में आई ‘पत्थर के फूल’ रवीना की पहली फिल्म थी.
  • यह फिल्म तो नही चल पायी लेकिन लोगों को इसके गाने बेहद पसंद आयें थें.

अजय देवगन और रवीना एक ही कॉलेज में थें :

  • बहुत कम ही लोग यह जानते होंगें की अजय देवगन और रवीना टंडन एक ही कॉलेज में पढतें थें.
  • एक इंटरव्यू के दौरान रवीना टंडन ने यह बात शेयर की थी.
  • कहा था कि मुझे बहुत दुःख हुआ था जब अजय ने मुझे पहचानने से इनकार कर दिया था.

अक्षय कुमार थें रवीना की पसंद :

  • रवीना टंडन और अक्षय कुमार के अफेयर की खूब चर्चा की जाती थी.
  • लेकिन शायद यह बहुत कम लोग ही जानतें थें कि दोनों की सगाई हो चुकी थी.
  • लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक नही चल पाया.
  • अक्षय के दिल फेंक मिजाज़ की वजह से दोनों का रिश्ता टूट गया.
  • जिसकी वजह से रवीना डिप्रेशन का शिकार हो गयी थीं रात-रात भर सो नही पाती थीं.
  • अक्षय ने जब ट्विंकल खन्ना से शादी की तो रवीना तो पूरी तरह टूट चुकी थीं.
  • लेकिन रवीना ने हार नही मानी और जीवन में आगे बढ़ने का फैसला किया.

शादी किये बिना ही रवीना बनी ‘माँ’ :

  • जी हाँ रवीना शादी किये बिना ही माँ बन गयी थीं.
  • दरअसल रवीना ने दो बच्चियों को गोद लिया था.
  • जिसमें से एक की तो रवीना ने धूम धाम से शादी भी कर दी है.
  • रवीना ने फिल्ममेकर अनिल थडानी से शादी की थी.
  • जिससे रवीना के दो बच्चें हैं इसप्रकार रवीना चार बच्चों की ‘माँ’ हैं.

रवीना का ऋषि कपूर पर था क्रश :

  • रवीना टंडन के अफेयर के चर्चें भले ही खिलाड़ी कुमार के साथ रहें हो.
  • लेकिन रवीना टंडन को ऋषि कपूर पर क्रश था.
  • जब रवीना फिल्मों में रणबीर कपूर को देखती हैं तो उन्हें ऋषि कपूर की याद आ जाती है.

रवीना का पहला ब्यूटी ट्रीटमेंट :

  • रवीना टंडन ने 9 साल बाद अपना पहला ब्यूटी ट्रीटमेंट लिया था.
  • एक इंटरव्यू के दौरान रवीना ने यह बात बताई थीं.
  • रवीना ने अपने पहले ब्यूटी ट्रीटमेंट में आईब्रोज बनवाई थी.
  • रवीना को नेचुरल ब्यूटी ही पसंद है.
  • फिल्मों में कभी भी रवीना ने मेकअप का ज्यादा इस्तेमाल नही किया.

‘दमन’ के लिए नेशनल अवार्ड से सम्मानित :

  • कल्पना लाजिमी की ऑफ बीट फिल्म ‘दमन’ के लिए रवीना को नेशनल अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था.
  • रवीना ने सिर्फ बॉलीवुड फिल्मों में ही काम नही किया है बल्कि टॉलीवुड में भी काम किया है.
  • फिल्म ‘अग्निसाक्षी’ में रवीना ने साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के साथ काम किया.

यह भी पढ़े :रितिक रोशन की फिल्म ‘काबिल’ का रिलीज़ हुआ ट्रेलर!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें