बॉलीवुड में आज अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली ये एक्ट्रेस हमेशा ही अपनी आने वाली फिल्मों में इंटीमेट सीन को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. वहीँ अभी हाल में ही इनकी रिलीज हुई इनकी वक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जोर दार धमाल मचाया था. इसके बाद बॉलीवुड में यौन शोषण को लेकर एक बड़े खुलासे के बाद ये बोल्ड एक्ट्रेस विवादों में घिर चुकी थी, लेकिन अब इन्होने ट्रांसपैरेंट ड्रेस में अपनी ऐसी तस्वीरों से इंटरनेट पर सनसनी मचा कर रख दी है.

सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी:

आपको बता दें कि फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘फुकरे’ और ‘मसान’ में दमदार भूमिकाएं निभाने वाली अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी कुछ हॉट तस्वीरों को शेयर किया है.

https://www.instagram.com/p/BeX43CohFVr/?taken-by=therichachadha

अभी हाल में ही हाल ही में फिल्म फुकरे रिटर्न्स के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब ऋचा अपने  रूप में  एक बार फिर से सामने आयीं हैं.

https://www.instagram.com/p/BeW82Ekhshx/?taken-by=therichachadha

ऋचा की ये ताजा तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग लगा रही हैं और तेजी से देखने के साथ साथ लगातार शेयर भी की जा रही है.

https://www.instagram.com/p/BcPZPPhhBxh/?taken-by=therichachadha

ऋचा ने बताया था कि बॉलीवुड में आउटसाइडर्स को काम के लिए ऐसा काम करना पड़ता है.

https://www.instagram.com/p/BSi3pdbB_Pa/?taken-by=therichachadha

बॉलीवुड में आउटसाइडर्स को शादीशुदा एक्टर्स और क्रिकेटर्स के साथ डेट पर जाने के लिए कहा जाता है.

यही नहीं उन्हें बताया भी जाता है कि ऐसा करने से उनके करियर को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी.

https://www.instagram.com/p/BbbvywVh6Ys/?taken-by=therichachadha

बता दें कि अभी हाल में ऋचा चड्डा ने एक इंटरव्यू के इस सच को सबके सामने रखा था.

OMG: सरेआम एक्ट्रेस से पुलिसवाले ने की शर्मनाक मांग

शादीशुदा को डेट करने को कहा:

उन्होंने कहा कि जब वो न्यूकमर थीं तो उन्हें भी ऐसा करने की सलाह दी जा रही थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और इस वजह से उन्हें काफी परशानियाँ भी झेलनी पड़ी थी.

https://www.instagram.com/p/BbD4cXXB1J0/?taken-by=therichachadha

बता दें कि जब ऋचा ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा तब पीआर एजेंसी वाले ने उन्हें किसी एक्टर को मैसेज करने के लिए कहा था.

https://www.instagram.com/p/BZRwV8DBm2a/?taken-by=therichachadha

बात यहीं तक नहीं थी अब इसके बाद एजेंसी ने उन्हें शादीशुदा हीरो को डेट करने के लिए भी सलाह दी थी. जब ऋचा ने ऐसा करने से मना कर दिया तो उन्हें एक क्रिकेटर को डेट करने के लिए कहा गया.

https://www.instagram.com/p/BZ2vYxVBUmf/?taken-by=therichachadha

ऋचा ने आगे बात करते हुए बताया कि उन्होंने उस व्यक्ति को कहा कि ये हीरो तो पहले ले शादीशुदा है.इस पर उस आदमी ने उन्हें एक क्रिकेटर को डेट करने की सलाह देते हुए करियर बनाने का लालच भी दिया था.

वहीँ ऋचा ने बताया कि वो इन सबसे दूर थी इसीलिए बॉलीवुड में इनके दोस्त बहुत कम हैं.

खुलेआम पी थी कॉकटेल:

आपको बता दें कि एक्ट्रेस ऋचा चड्डा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं. फिल्म वासेपुर से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस ऋचा चड्डा ने बॉलीवुड का काला सच उजागर किया था.

https://www.instagram.com/p/BXeubBPhsF4/?taken-by=therichachadha

जिसको लेकर वह आज भी सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं, लेकिन अब भोली पंजाबन न सिर्फ आपको एक्टिंग करती दिखाई देंगी बल्कि उनके नाम की कॉकटेल पीकर आपको नशा भी होगा.

https://www.instagram.com/p/BPC4ImmgnJ2/?taken-by=therichachadha

वहीँ खुल कर बात करने वाली भोली पंजाबन इन दिनों अपनी इन तस्वीरों की वजह से जमकर ट्रोल हो रही हैं.

अभी हाल ही में रिचा चड्ढा के नाम से एक कॉकटेल तैयार की गई है जिसे उन्होंने मुंबई में लॉन्च किया है. इस कॉकटेल का नाम ‘भोली भाली पंजाबन’ रखा गया है.

https://www.instagram.com/p/BOma6Xfg3Tr/?taken-by=therichachadha

इसे लीची, क्रेनबैरी और संतरे के रस से तैयार किया गया है और इस ड्रिंक में पुदीने की ताजा पत्‍तियों का भी रस मिलाया गया है. मजेदार बात ये है कि इसकी बोतल पर भोली पंजाबन की तस्‍वीर बनी होगी.

PHOTOS: संजय दत्त की बेटी त्रिशाला हुई वायरल

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें