भारतीय सिनेमा के मशहूूर अभिनेता ऋषि कपूर को सुर्खियों में रहना बहुत अच्‍छी तरह आता है। अब वो गांंध्‍ाी परिवार की आलोचना करने की वजह से सुर्खिया बटोर रहे है।

सार्वजनिक स्‍थलोंं और सड़को का नाम गांधी परिवार के नाम पर रखने को लेकर फिल्‍म अभिनेता ऋषि कपूर ने ट्विटर पर लिखा है कि ऐसा क्‍यो है कि ज्‍यादातर सार्वजनिक संपत्तियों का नाम गांधी परिवार के नाम पर है। ऐसा क्‍यों हे कि ज्‍यादातर सड़को और सरकारी इमारतों का नाम एक ही परिवार के नाम पर है। हर चीज गांधी फैमिली के नाम पर नहीं होनी चाहिए। मैं इससे सहमत नहीं, आपको भी इन बातों से सहमत नही होना चाहिए।

ऋषि कपूर ने आगे लिखा है कि गांधी परिवार ने इस देश को अपने बाप का माल समझ रखा है। अब जब कांंग्रेस सत्‍ता में नही है तो तुरन्‍त गांधी परिवार पर कांग्रेस के रखे नामों को बदला जाये। बांद्रा वर्ली सी लिंक का नाम लता मंगेशकर या जेरआडी टाटा के नाम पर रखा जाये और इंदिरा गांधी एयरपोर्ट को भगत सिंह एयरपोर्ट बनाया जाये।

गौरतलब है कि ऋषि कपूर उन अभिनेताओं में से है जो भारतीय राजनीति को लेकर बेबाक होकर अपनी राय देते है। इससे पहले उन्‍होने बीफ बैन को लेकर भी बेबाक होकर अपनी राय दी थी।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें